Shivpuri News- नशे के कारोबार को लेकर NCB से आया पत्र, युवा इंजीनियर ने की थी शिकायत

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शिवपुरी में नशे के कारोबार को लेकर प्रभारी मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया भी अपनी नाराजगी जता चुके है कि शिवपुरी में नशे का कारोबार बंद होना चाहिए,प्रभारी मंत्री के निर्देश के बाद शिवपुरी में नशे का कारोबार चरम पर है। शिवपुरी में स्मैक के ओवरडोज के कारण कई युवा मौत के शिकार हो चुके है। इस नशे के कारोबार के कारण शिवपुरी के कई परिवार तबाह हा गए है।

शिवपुरी में नशे के कारोबार से आहत युवाओं के बिगड़ते भविष्य के कारण शिवपुरी के युवा इंजीनियर अभिषेक दुबे ने इस विषय को लेकर NCB दिल्ली को एक शिकायत मेल की थी। इस शिकायत के परिणाम स्वरूप शिकायतकर्ता अभिषेक प्रेम दुबे को गवर्नमेंट ऑफ इंडिया मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो जोनल यूनिट इंदौर से इस शिकायत के जवाब में एक पत्र आया है।

इस पत्र के अनुसार NCB मुख्यालय नई दिल्ली की ओर आपके द्वारा एक शिकायत की गई थी। इस शिकायत में बताया गया था कि शिवपुरी शहर और ग्रामीण में अवैध मादक पदार्थों का क्रय विक्रय एवं सेवन संबंधी तथ्य प्रकट किए गए थे। इस शिकायत पर जांच और कार्यवाही के लिए राजेन्द्र प्रजापति एनसीबी इंदौर को नियुक्त किया है। शिवपुरी में मादक पदार्थो की तस्करी करने वालो सूचना मेल या मोबाइल पर दे सकते है। जिससे मादक पदार्थ बिक्री करने वाले पर कार्यवाही संभव हो।

अभिषेक दुबे पेशे से इंजीनियर है और शिवपुरी के रहने वाले है और इंदौर में जॉब करते है। अभिषेक ने बताया कि स्थानीय पुलिस से कई बार शिकायत करने के बाद भी जब इस नशे के कारोबार पर अंकुश नहीं लग रहा है। शिवपुरी में कई युवा इस नशे के कारण अपना जीवन बर्बाद कर चुके है। स्मैक के नशे के कारण कई युवा अपनी जान गंवा चुके है जिसमें शिवानी एक नाम है। 

इसके अतिरिक्त समाचार पत्रों में पढता रहता था कि नशे के ओवरडोज के कारण युवक की मौत,इस प्रकार के मामलों को लेकर यह शिकायत 10 सितंबर 2022 को दिल्ली में मेल के माध्यम से की गई थी अब मेरे पास इंदौर से पत्र आया है मैने संबंधित अधिकारी से फोन पर चर्चा भी है आगे शिवपुरी से जो भी सूचना होगी में उन्हें प्रेषित कर दूंगा।