Shivpuri News- पिछोर निवासी CRPF जवान का परेड करते समय हार्टफेल, मृत्यु

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शिवपुरी के पिछोर अनुविभाग के भौती थाना अंतर्गत आने वाले गांव मनपुरा के रहने वाले सीआरपीएफ में हेड कांस्टेबल के रूप में पदस्थ श्री अशोक कुमार चौरसिया का निधन हार्ट अटैक आने से हो गया है। बताया जा रहा है पूणे में पदस्थ अशोक कुमार आज सुबह 7 बजे परेड ग्राउंड में परेड कर रहे थे। परेड करते समय अचानक श्री चौरासिया को हार्ट अटैक आया और उनका दुखद निधन हो गया।

जैसे ही यह दुखद सूचना मनु परा आई वैसे ही समस्त क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई। पुणे से अशोक चौरसिया की पार्थिव देह 29 जनवरी रविवार को सुबह आऐगी। बताया जा रहा है कि सैनिक की अंतिम यात्रा रविवार को 12:00 बजे सिरसौद चौराहे से मोटरसाइकिल और फोर व्हीलर के साथ आएगी अंतिम संस्कार ग्राम मनपुरा में 1 बजे मुक्तिधाम पर किया जाएगा।