सरकार के निर्णय विरोध में केश त्यागः आधा सैंकडा लोंगो ने कराया मुंडन, तेज होगा आंदोलन- karera News

NEWS ROOM
करैरा।
श्री सम्मेद शिखरजी की पवित्रता और स्वतंत्र पहचान को नष्ट करने के लिए झारखंड सरकार की अनुशंसा पर केंद्र वन मंत्रालय द्वारा जारी गजट को रद्द करवा कर पर्वतराज और मधुवन को पवित्र जैन तीर्थ स्थल घोषित कराने हेतु जनवरी 2022 से जैन संतों के आशीर्वाद व मार्गदर्शन से कार्यरत विश्व जैन संगठन के आवाहन पर संपूर्ण विश्व में सकल जैन समाज द्वारा सभी सम्मेद शिखरजी बचाओ आंदोलन जारी है।

आंदोलन के अंतर्गत 11 दिसंबर से रामलीला मैदान के साथ संपूर्ण भारत में रैलियां व सभाओं के माध्यम से ज्ञापन दिए जा रहे हैं जिसमें शनिवार को 11रू00 बजे पुलिस सहायता केंद्र करैरा पर जैन समाज के लोगों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया जानकारी के अनुसार करेरा नगर के पुलिस सहायता केंद्र पर जैन समाज के सैकड़ों लोग एकत्रित हुए जहां सवेद शिखर को पर्यटन स्थल बनाए जाने के विरोध में करेरा के सकल दिवांगर जैन समाज ने सामूहिक मुंडन कराया मुंडन कराकर विरोध जताया।

इस दौरान आधा सैकड़ा से अधिक लोगों ने मुंडन कराया पुलिस सहायता केंद्र चौराहे पर सैकड़ों जैन समाज के लोग एकत्रित हुए और हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां भी थी और जमकर नारेबाजी भी की सभी लोगों ने केंद्र सरकार और झारखंड सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की साथ ही अपने सिर के बालों का मुंडन कराया

समाज के पंडित दीपक जैन ने कहा सरकार को अपना निर्णय वापस लेना होगा नहीं तो अभी जैन समाज शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहा है आगे यह प्रदर्शन उग्र भी हो जाएगा इस दौरान मुंडन कराने वाले दीपक जैन, देवेंद्र जैन, निखिल जैन, रानू जैन हिमांशु जैन श्रेणिक जैन पारस जैन धर्मेंद्र जैन हरेंद्र जैन विनीत जैन सहित आधा सैकड़ा लोगों ने कराया मुंडन इस दौरान सैकड़ों की संख्या में जैन समाज के लोग उपस्थित रहे।
G-W2F7VGPV5M