शिवपुरी। रन्नौद नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक एक में रहने वाले प्रदीप सिंह जाट ने पार्षद उमेश शर्मा उपाध्याय पर आरोप लगाया है कि सरकारी योजना के तहत कुटीर की राशि बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करवाने के बदले ₹10000 रिश्वत की मांग की। प्रदीप सिंह जाट ने बताया कि उन्होंने रिश्वत की रकम ₹9000 ऑनलाइन मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से ट्रांसफर किए थे। प्रदीप सिंह जाट ने बताया कि रिश्वत लेने के बाद पार्षद ₹10000 अतिरिक्त की मांग कर रहे हैं इसलिए पत्रकारों को बुलाया है। उल्लेखनीय है कि प्रदीप सिंह जाट ने समाचार लिखे जाने तक पुलिस या लोकायुक्त में पार्षद की शिकायत नहीं की थी।
कृपया हमें फॉलो/सब्सक्राइब कीजिए