Shivpuri News- चंदा रानी कांड के कारण शिवपुरी की शिक्षा व्यवस्था 16 पायदान नीचे गिरी

Bhopal Samachar
भोपाल
। डिपार्टमेंट की पॉलिटिक्स और वरिष्ठ अधिकारियों की गतिविधियां पूरी व्यवस्था को प्रभावित करती हैं। चंदा रानी कांड के कारण शिवपुरी की शिक्षा व्यवस्था 16 पायदान नीचे गिर गई। एमपी स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट के मिनिस्टर इंदर सिंह परमार ने समग्र शिक्षा अभियान मध्यप्रदेश के तहत एजुकेशनल ईयर 2022-23 सेकंड क्वार्टर का रिजल्ट घोषित कर दिया है। जिसमें शिवपुरी की स्थिति शर्मनाक नजर आ रही है।

जून-जुलाई-अगस्त पहली तिमाही के बाद शिवपुरी 16 रैंक पर थी। सितंबर-अक्टूबर-नवंबर सेकंड क्वार्टर में शिवपुरी की रैंक 32 हो गई है। यह शर्मनाक गिरावट है, जो प्रमाणित करती है कि जिला शिक्षा कार्यालय में होने वाली सभी प्रकार की गतिविधियां पूरे जिले की शिक्षा व्यवस्था को प्रभावित करती है। उल्लेखनीय है कि चंदा रानी कांड अक्टूबर में हुआ था।
G-W2F7VGPV5M