एक पिता ने की बेटी होने की खुशी जाहिर, किया DJ व कार से घर आगमनः जिसे देखने जनता निकली घरों से बाहर- narwar News

नरवर।
शिवपुरी जिले के नरवर में एक ऐसा अदभुद दृश्य देखने को मिला है जिसे देखने के लिये नरवर की जनता भी अपने घरों से बाहर निकलकर उस दृश्य को देखने को आ गये। हम बात कर रहे हैं नरवर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की जहां एक नन्ही मुन्नी प्यारी सी बेटी ने जन्म लिया हैं। जिसको उसके पिता और परिजनों ने अपने घर तक कार व डीजे के साथ अपनी बेटी का स्वागत किया।

जानकारी के अनुसार ग्राम सरखड़पुर के सिटीअपडेट लाइव न्यूज़ के सम्पादक अमरीश यादव के भाई अवधेश यादव के यहां एक बेटी ने जन्म लिया। जिसे नरवर क्षेत्र के सामुदायिक केंद्र से 3 किलोमीटर अपने घर सरखडपुर डी जे बाजे व कार को सजाकर बेटी को घर लाया गया। जिसको देखने के लिए नरवर क्षेत्र की जनता अपने घरों के बाहर निकल आई, बेटी का स्वागत पूरे परिवार वालों ने बड़ी ही धूमधाम से किया।

प्यारी बेटी के पिता अवधेश यादव का कहना हैं

कि लड़की लड़का को एक समान समझना चाहिए क्योंकि बेटी नही होती तो हम और तुम कहाँ से होते। हमारे घर मे लाड़ो लक्ष्मी का आगमन हुआ है हमे वेहद खुशी है,श्री बालाजी की कृपा से आज हमारे घर में बेटी का आगमन हुआ।


share this



कृपया हमें फॉलो/सब्सक्राइब कीजिए