शिवपुरी के आधा दर्जन कॉलोनाइजरों के खिलाफ हुई FIR, अवैध खेतों के बनाए प्लॉट- Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
शिवपुरी शहर मेें सैकडो अवैध कॉलोनी काट चुके कॉलोनाईजर अब शहर की की सीमाओ को क्रोस करते हुए गांव में अवैध कॉलानी काट रहे है। कॉलोनाईजर केवल डायवर्सन कराकर सभी अनुमतिया बताकर लोगो को प्लॉट बेच देते हैं,जब लोग मकान बनाकर रहने लगते है तो मूलभूत सुविधाओ की अभाव होता है।

शिवपुरी विधायक मप्र की केबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया अपनी समीक्षा बैठक में ऐसे कॉलोनाईजरो के कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में शहरी सीमा में कॉलोनियां काट रहे आधा दर्जन कॉलोनाइजरों के खिलाफ देहात थाना एवं कोतवली शिवपुरी में अलग.अलग चार प्रकरण दर्ज किए हैं। इन सभी मामलों में फरियादी दौलत सिंह जाटव खंड पंचायत अधिकारी जनपद पंचायत शिवपुरी ही है।

देहात थाने में अमजद खान पुत्र अलीम खान निवासी लुहारपुरा पुरानी शिवपुरी, इसराक अहमद सिद्दीकी पुत्र नसीर अहमद पुरानी शिवपुरीए वहीद खान पुत्र बाबू खान तारकेश्वरी कॉलोनी, अब्दुल मुतलिफ पुत्र मुन्ना खां महल सराय पुरानी शिवपुरी,के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। उक्त सभी लोग बांसखेड़ी के ग्राम ककरवाया में अवैध कॉलोनी काट रहे थे, जबकि इनके पास कॉलोनाइजर का लायसेंस नहीं है। इसी क्रम में देहात थाने में ही एक अन्य मामला अब्दुल मुतलिफ पुत्र मुन्ना खांए इसराक अहमद सिद्दीकी पुत्र नसीर अहमदए आदित्य गोयल पुत्र राजेंद्र गोयल निवासी शिवपुरी, के खिलाफ दर्ज किया गया। 

उक्त लोग भी ककरवाया में ही कॉलोनी काट रहे थे। वहीं कोतवाली पुलिस ने कमलेश पुत्र नंदकिशोर शर्मा निवासी राजेश्वरी रोड के खिलाफ मामला दर्ज किया है। कमलेश ग्राम रातौर में अवैध कॉलोनी बना रहा था। वहीं कोतवाली में दर्ज हुए दूसरे मामले में आरोपी अब्दुल सत्तार खां पुत्र काले खां निवासी बन बिहार कॉलोनी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया।