Shivpuri News- कोलारस में जन्मदिन की पार्टी में युवक आपस में भिड़े, दोनों पक्षों पर मामला दर्ज

Bhopal Samachar
कोलारस। कोलारस पुलिस थाना अंतर्गत देव होटल के पास से जन्मदिन की पार्टी मना कर वार्ड क्रमांक 15 आंगनबाड़ी जाट मोहल्ला पर पहुंचे युवकों ने वहां पर बैठे रामू जाटव  एवं विशाल जाट को सुभाष परिहार मनप्रीत एवं उनके साथी पुरानी रंजिश के चलते आपस में गाली गलौज करने लगे  इसी बीच विवाद बढ़ गया और लाठी-डंडों से मारपीट हो गई

जिसमें रामू जाटव विशाल जाट को चोटें आई  फरियादी विशाल पुत्र हरिजाट उम्र 22 वर्ष निवासी जाट मोहल्ला कोलारस मय घायल रामू जाटव ने कोलारस थाने में उपस्थित होकर मौके की रिपोर्ट की मैं कोलारस में रहता हूं हमारा विवाद मन्नू उप मनप्रीत सरदार तथा रवि जाट से चल रहा है दिनांक 10,11,22 को रात करीब आज 8: 30 बजे की बात है मैं अपने घर जाट मोहल्ले में अपने घर के बाहर बैठा हुआ था 

तभी सुभाष परिहार राकेश जाट रवि जाट हरदीप सरदार आकाश परिहार मनप्रीत सरदार किट्टू पारीक टमटम विवेक श्रीवास्तव आए और आकर सीधे मेरी मारपीट लाठी-डंडों से करने लगे वही रामू जाटव बैठा हुआ था उसे भी इन लोगों ने मारा और कहा की चमरा वाले तू इनका साथ देगा तो तू भी पिटेगा जब तक वहां एजाज लकी और अन्य लोग आ गए तो यह लोग भाग लिए, मारपीट में मुझे और रामू जाटव को पीट में और शरीर में चोटें आई हैं 

यह सभी लोग मां बहन की गंदी गंदी गाली दे रहे थे कह रहे थे आज बच गए और कह रहे थे कि आइंदा मिले तो जान से मार देंगे, इनके साथ कुछ लोग और भी थे कोलारस थाना क्षेत्र अंतर्गत आने आने वाले देव होटल के पास से जन्मदिन की पार्टी मना कर वापस लौट रहे थे तो तभी वह पढ़ाई की पोल आंगनवाड़ी केंद्र के सामने पहुंचे तो वहां विशाल जाट एजाज खान विक्की जाट लकी जाट सनी कुशवाह और अन्य दो तीन युवक लाठी-डंडे लेकर आ गए और पुरानी रंजिश के चलते हमारी मारपीट कर दी 

जिसमें सुभाष परिहार राकेश जाट रवि जाट आकाश परिहार डर के मारे मौके से भाग गया मुझसे कहा खंगार वाले तू टीम बना रहा है मां बहन की गाली देने लगे तब हरदीप मनप्रीत किट्टू पारीक टमटम हमें बचाने आए तो यह लोग कहने लगे कि तू आज बच गया आइंदा कभी मिला तो तुझे जान से मार डालेंगे हमारी मोटरसाइकिल तोड़ दी फरियादी सुभाष परिहार ने पुलिस थाने पहुंचकर रिपोर्ट लिखाई जिसमें निम्न धाराओं 147, 148, 149, 294, 323, 427, 506 ताहि 31 द 3 2 बी एच एच सीएसटी एक्ट का मामला कायम कर विवेचना में लिया गया है। 
G-W2F7VGPV5M