शिवपुरी। शिवपुरी में चार्तुमास कर रहे प्रसिद्ध जैनाचार्य कुलचंद्र सूरी जी महाराज और उनके सुशिष्य पंन्यास प्रवर कुलदर्शन विजय जी महाराज के प्रवचन 13 नवंबर को सुबह साढ़े 10 बजे ग्वालियर बायपास स्थित संध्या ग्रीन्स थीम रोड शिवपुरी पर आयोजित किए गए हैं।
सदगुरू सत्संग के तहत प्रवचन का विषय जीवन की सफाई.भीतर की सफाई है। आयोजक महेंद्र गोयल ने बताया कि 13 नवंबर को सुबह साढ़े 10 बजे जैनाचार्य कुलचंद्र सूरि जी, उनके सुशिष्य कुलदर्शन विजय जी, संत कुलरक्षित विजय जी, संत कुलधर्म विजय जी और साध्वी शासन रत्ना श्री जी, साध्वी अक्षय नंदिता श्रीजी ठाणा.6 का आगमन संध्या ग्रीन्स पर होगा।
और दोपहर 12 बजे तक जैन संत सदगुरू सत्संग कार्यक्रम के तहत वहां प्रवचन देंगे। सत्संग के बाद भोजन प्रसादी का लाभ भी आयोजक महेंद्र गोयल आदि ने उठाया है।
कृपया हमें फॉलो/सब्सक्राइब कीजिए