Shivpuri News- बैराड़ में झूठी FIR के खिलाफ थाने का घेराव,मामले की जांच कराने की मांग

Bhopal Samachar
बैराड
। शिवपुरी जिले के पोहरी अनुविभाग के बैराड़ थाना क्षेत्र के बेहवलपुर गांव के ग्रामीणों ने एक्सीडेंट के एक मामले में निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर बैराड़ थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया।ग्रामीणों का आरोप है कि बैराड़ थाना पुलिस द्वारा उनके गांव के निवासी ऑटो ड्राइवर रामहेत जाटव पर फरियादी द्वारा बताए गए गलत तत्वों के आधार पर झूठी एफ आई आर दर्ज की है।

ग्रामीणों की मांग थी कि पुलिस के किसी वरिष्ठ अधिकारी से मामले की जांच कर निष्पक्ष कार्रवाई की जाए। दरअसल बैराड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत 7 अक्टूबर को टोरिया रोड पर ऑटो की टक्कर से टौरिया निवासी एक बालक की मौत हो गई थी। फरियादी द्वारा बताए गए ऑटो के नंबर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था।

पुलिस जब आटो को जप्त करने पहुंची तब मामले का खुलासा हुआ जिसके बाद ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की हैं। 
G-W2F7VGPV5M