Shivpuri News- स्टेट लेवल टूर्नामेंट में दूसरे दिन हुए 41 लीग मैच,ग्वालियर का रहा दबदबा

Bhopal Samachar
शिवपुरी । शहर के फिजीकल कॉलेज प्रांगण में आयोजित हो रही हैंडबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन 41 लीग मुकाबले खेले गए। इन सभी लीग मुकाबलों में अधिकांश मुकाबले कांटे की टक्कर के रहे। बालक व बालिका 17 वर्ष वर्ग सहित बालक-बालिका 14 वर्ष वर्ग में ग्वालियर संभाग का दबदबा रहा। ग्वालियर में चारों वर्गों 10 लीग मुकाबले जीतकर अपनी काबिलियत सिद्ध की है, हालांकि रविवार को शेष बचे लीग मुकाबलों के साथ तय होगा कि किस वर्ग में कौन-कौन सी टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंचती हैं।


शनिवार को दोपहर बाद पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल भी ग्राउण्ड पर पहुंचे और तीनों मैदानों पर चल रहे मुकाबलों के बीच खिलाड़ियों से न केवल परिचय प्राप्त किया, बल्कि उनकी हौसला अफजाई भी की। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौर, क्रीडा अधिकारी महेंद्र सिंह तोमर, बीईओ मनोज निगम, फिजीकल कॉलेज प्राचार्य जगदीश मकवाना, वत्सराज सिंह राठौड़, बीआरसीसी अंगद सिंह तोमर, बीईओ राजेश कम्ठान, रेफरी यादवेन्द्र चौधरी, चंदू बेमटे, जयेश फर्डनिस, अशोक शाक्य सहित प्रचार प्रसार समिति के भगवत शर्मा व नीरज सरैया मौजूद थे।


जब एसपी ने बर्थडे बॉय को पहनाई माला
पुलिस अधीक्षक ने ग्राउंड में विभिन्न टीमों के खिलाड़ियों से संक्षिप्त बातचीत भी की। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि जीत का जुनून और खेल भावना के गठजोड़ से ही सफलता हासिल होती है। परिचय के दौरान नर्मदापुरम संभाग के खिलाड़ी शिवम कबीर के जन्मदिन होने का एसपी को पता चला तो उन्होंने खिलाड़ी को माला पहनाकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।

बालक 14 वर्ग में यह रहे विजेता
शनिवार को बालक 14 वर्ष वर्ग में ग्वालियर ने शहडोल को 15-0 से, रीवा ने उज्जैन को 15-0 से, भोपाल ने नर्मदापुरम को 17-16 से, जबलपुर ने इंदौर को 6-0 से, ग्वालियर ने सागर को 12-3 से, जनजातीय विकास ने उज्जैन को 7-0 से, भोपाल ने शहडोल को 10-1 से, रीवा ने जनजातीय विकास को 14-5 से, ग्वालियर ने नर्मदापुरम को 20-5 से, इंदौर ने उज्जैन को 7-6 से व सागर ने भोपाल को 9-8 से हराया।


बालिका 14 वर्ग में यह रहे विजेता
बालिका 14 वर्ष वर्ग में ग्वालियर ने सागर 12-1 से, इंदौर ने नर्मदापुरम को 2-1 से, सागर ने भोपाल को 1-0 से, जनजातीय विकास ने उज्जैन को 9-2 से, जबलपुर ने शहडोल को 5-3 से नर्मदापुरम ने रीवा को 6-0 से, उज्जैन ने इंदौर को 2-1 से, ग्वालियर ने शहडोल को 10-0 से, जनजातीय विभाग ने नर्मदापुरम को 9-0 से जबकि जबलपुर ने सागर को 2-1 से शिकस्त दी।


बालक 17 वर्ग में यह रहे विजेता
शनिवार को 17 वर्ष वर्ग में शहडोल ने रीवा को 4-2 से, उज्जैन ने भोपाल को 12-5 से, नर्मदापुरम ने सागर को 14-5 से, जनजातीय विकास ने जबलपुर को 9-5 से, ग्वालियर ने सागर को 17-7 से, भोपाल ने इंदौर को 13-7 से, ग्वालियर ने शहडोल को 19-2 से, जनजातीय विकास ने भोपाल को 9-3 से, नर्मदापुरम ने रीवा को 6-3 से, उज्जैन ने जबलपुर को 7-3 से, सागर ने शहडोल को 9-6 से परास्त किया।


बालिका 17 वर्ग में यह रहे विजेता
इधर बालिका 17 वर्ष वर्ग में जनजातीय विकास ने शहडोल को 5-0 से, उज्जैन ने रीवा को 3-2 से, इंदौर ने भोपाल को 5-1 से, जबलपुर ने जनजातीय विकास को 8-6 से, नर्मदापुरम ने उज्जैन को 4-3 से, भोपाल ने रीवा को 11-3 से, ग्वालियर ने जबलपुर को 7-5 से जबकि इंदौर ने उज्जैन को 7-3 से शिकस्त दी, वहीं ग्वालियर व सागर के बीच 5-5 गोलों के साथ एक मुकाबला बराबरी पर रहा।
G-W2F7VGPV5M