Shivpuri News- करैरा में अवैध उत्खन्नःप्रशासन की छापामार कार्यवाही,1 L&T और 2 ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त

Bhopal Samachar
करैरा। करैरा में शनिवार को प्रशासन ने खनन माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। सुनारी पुलिस चौकी क्षेत्र के लमकना घाट महुअर नदी पर अवैध रेत खनन की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए खनिज विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने महुअर नदी से रेत का अवैध खनन करते हुए 1 एलएनटी मशीन और 2 ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त की।

प्रशासन की छापामार कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया। प्रशासन की टीम को मौके पर आता देख खनन माफिया नदी में एलएनटी मशीन को छोड़कर मौके से भाग निकले।

रेत माफिया कर रहे थे रेत का अवैध खनन

जानकारी के मुताबिक लमकना घाट महुअर नदी से रेत माफिया प्रतिदिन लाखों रुपए की रेत का अवैध खनन कर रहे थे। सूचना के बाद प्रशासन ने छापामार कार्रवाई की। इस मामले में खनिज अधिकारी आरपी भदकारिया ने बताया कि जिला कलेक्टर और एसपी के निर्देश पर खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की गई है। आगे भी खनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।
G-W2F7VGPV5M