आचार्य विद्यासागर जी के स्वर्ण महोत्सव पर डाक विभाग ने किया मुहर का प्रकाशन- Pichhore News

NEWS ROOM
खनियांधाना।
डाक विभाग भारत सरकार द्वारा आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के स्वर्ण महोत्सव की श्रृंखला में देश के अनेक महानगरों में विशेष आवरण एवं विरूपण मुहर का प्रकाशन किया गया है। जिसका अनावरण समारोह खनियाधाना स्थित उप डाकघर में किया गया।

इस अवसर पर ग्वालियर गुना संभाग के डाक विभाग के एसएसपी चंद्रेश जैन, उप डाक अधीक्षक श्री भार्गव एवं श्री तोमर सहित डाक विभाग के अधिकारी, कर्मचारी तथा गोलाकोट कमेटी के कार्याध्यक्ष राकेश जैन वास्तुविद, महामंत्री डॉ चक्रेश जैन सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे । 

डाक अधीक्षक चंद्रेश जैन ने संबोधित करते हुए आचार्य विद्यासागर जी महाराज के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वर्तमान के ऐसे महान संत पर डाक विभाग द्वारा आवरण जारी करना अनूठा कार्य है। डाक विभाग द्वारा देश के अनेक धर्मों के महान लोगों पर डाक टिकट जारी हुए हैं लेकिन आवरण जारी करना अपने आप में महत्वपूर्ण बात है। यह कार्यक्रम पिछले वर्ष आयोजित होना था लेकिन किन्हीं कारणों वश नहीं हो पाया। 

इस अवसर पर डॉ चक्रेश जैन द्वारा आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के बारे में उपस्थित लोगों को जीवन परिचय दिया गया कि किस प्रकार जैन साधु 24 घंटे में मात्र एक बार भोजन, आहार ग्रहण करते हैं तथा जीवन भर नंगे पांव ही विहार करते हैं। इस अवसर पर डाक विभाग के खनियाधाना, पिछोर, बामोर कला से आए ग्रामीण डाक सेवकों द्वारा विभाग की योजनाओं के बारे में आम जनता को जागरूक किया गया तथा नगर के प्रमुख मार्गो से रैली निकाली गई।
G-W2F7VGPV5M