पाठशाला के बच्चों ने की नई पहल, पटाखे न चलाकर वह धन किया गौशाला में दान- Pichhore News

Bhopal Samachar
अतुल जैन खनियाधाना। आमतौर पर सभी बच्चों में दीपावली की उमंग के रूप में पटाखे खरीदने की होड़ होती है वहीं धर्मनगरी बामौरकलाँ कस्बे के आचार्य श्री विद्यासागर दिगंबर जैन पाठशाला के नन्हे मुन्ने बच्चों ने एक अलग ही प्रकार से दीपावली का उत्सव मनाया ।

पाठशाला के नौनिहालों ने यह नियम लिया था कि वे दीपावली पर पटाखे चलाने के बजाय उन पैसों को गौशाला में दान करेंगे साथ पर्यावरण को संरक्षित करने और किसी भी जीव को नुकसान न पहुंचाने का भी संकल्प लिया था। इसीलिए नन्हे मुन्ने बच्चे ने गौशाला सेवा समिति से अनुरोध किया कि उनके इस दान को गोवंश के हित मे खर्च किया जाना है ऐसी उनकी दिवाली की कामना है।

पाठशाला के बच्चे और पाठशाला की अध्यापिका दीदीयां गौशाला में पधारे और बीमार, दुर्घटनाग्रस्त गोवंश को दुलार किया। पाठशाला के सभी विद्यार्थियों ने आपस में पटाखों के लिए बचाये पैसे संग्रह कर गौशाला कोषाध्यक्ष को समर्पित किये। बच्चों में इस प्रकार की भावना निश्चित रूप से एक सकारात्मकता का सन्देश है।