रन्नौद की बेटी ने की ESIC परीक्षा की पास, अब घर की दोनो बेटिया सरकारी अधिकारी- Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
शिवपुरी जिले के नगर परिषद रन्नौद की निवासी कुमारी छाया जैन ने श्रम एवं रोजगार मंत्रालय अंतर्गत कर्मचारी राज्य बीमा निगम ; की परीक्षा उत्तीर्ण कर शासकीय सेवा में पदस्थ होने का गौरव हासिल किया है।

वहीं उनकी बड़ी बहन कुमारी हर्षिता जैन एसएससी की परीक्षा उत्तीर्ण कर इंदौर जिले में मध्यम एवं सूक्ष्म लघु उद्योग, केंद्र सरकार अधीन कार्यरत हैं। दोनों ही बेटियों की क्षमता की हर कोई प्रशंसा कर रहा है।

नगर रन्नौद की दोनों बेटियों ने अपने माता.पिता के साथ.साथ गांव का नाम भी रोशन किया है। कुमारी छाया और हर्षिता जैन के पिता श्री विनोद जैन कपड़े की दुकान करते हैं।

पिता श्री विनोद जैन ने बताया कि दोनों बेटियों की प्रारंभिक शिक्षा रन्नौद ग्राम में ही हुई है, उसके बाद ग्रेजुएशन एवं परीक्षा की संपूर्ण तैयारी शिवपुरी में पढ़कर की है। पिता का कहना है कि उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है। बेटियों ने सरकारी परीक्षा उत्तीर्ण कर संपूर्ण क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
G-W2F7VGPV5M