कोलारस के सहकारी बैंक को लूटने वाले राकेश पाराशर की संपत्ति की होगी नीलामी,यह है प्रोपर्टी की लिस्ट- Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
कोलारस के सहकारी मर्यादित बैंक को 81 करोड़ का चूना लगाने वाले बैंक के कैशियर राकेश पाराशर की संपत्ति को शासन ने कुर्की कर कर ली थी। अब इस संपत्ति को नीलमी करने की तैयारी कर रहा हैं। यह संपत्ति राकेश पाराशर के परिवार के सदस्यों और उसकी गर्लफ्रेंड और उसके परिवार के नाम हैं।

नीलामी की प्रक्रिया में सहकारी बैंक प्रबंधन अब नगर भर में राकेश पाराशर और उनके परिवार की संपत्ति को नीलामी कराने के लिए मुनादी करा रहा है। जिसमें राकेश पाराशर के परिजनो के नाम पर जो मकान जमीन है उन्हें नीलाम किया जाएगा। लेकिन फिलहाल नीलामी की तारीख निश्चित नहीं की गई है।

घोटाले की राशि से आरोपी राकेश पाराशर ने अपने परिवार के नाम से कोलारस में एक मकान, सिंघाड़ा फार्म, कोलारस प्लॉट, ग्राम गौरा टोरी तहसील कोलारस में 36 बीघा जमीन, कोलारस में दाल मील, आटा मील, गुंजारी नदी कोलारस के पास जमीन तथा ग्राम कुसवन में जमीन तथा नई.पुरानी मिलाकर करीब दर्जनो बसें तथा 15.20 ट्रक और सोने के जेवरात खरीदे थे और बस व ट्रकों की खरीद में गबन की राशि को छिपाने के लिये अलग.अलग फाइनेंस कंपनियों से फाइनेंस करवाये थे और घोटाले को अंजाम दिया था।

घोटाला सामने आने के बाद तत्कालीन कार्यरत प्रभारी कैशियर राकेश पाराशर को पुलिस ने 11 जनवरी को यूपी के वृंदावन से गिरफ्तार किया था। राकेश पाराशर कि महिला मित्र पिंकी पाराशर को 12 जनवरी 2022 उसके भाई पवन यादव को 13 जनवरी 2022 को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था जिसके बाद से ही आरोपी राकेश पाराशर महिला मित्र और अन्य सहयोगियों के साथ जेल की हवा खा रहे हैं। इनमें से फिलहाल बैंक मकान और जमीन नीलाम करने की तैयारी में है।

सहयोगियों की सम्पत्तियाँ भी होगी नीलामी

प्रथम चरण में बैंक रिकवरी के लिए राकेश पाराशर और परिजनो कि सम्पत्तियो को कुर्की के बाद नीलामी कि तैयारी कि जा रही है। क्यूं कि पुलिस द्वारा मामले की जांच कि जा रही है वाहन और अन्य लोगों की जांच पूरी होने के बाद में अन्य सहआरोपी और मामले में शामिल सभी जप्त वाहन और अन्य उपकरणों कि भी कुर्की की जाएगी।

इनके नाम कि संपत्ति होना है नीलाम

1 मुकेश पाराशर पुत्र जगदीश प्रसाद के नाम से मानिपुरा में सर्वे क्रमांक 89/1 मिन रकवा 0.178 है भूमि एवं गोदाम
2 अंजना पाराशर पत्नी राकेश पाराशर के नाम कोलारस सर्वे क्रमांक 350/2 मिन 3 रकवा 0.11 है भूमि ।
3 गगन पाराशर पुत्र मुकेश पाराशर कि कोलारस के सर्वे क्रमांक 990 की रकवा 0.042 है भूमि एवं भवन।
4 गगन पाराशर पुत्र मुकेश पाराशर कि ग्राम मिलकायना के सर्वे क्रमांक 106/1मिन 1 की रकवा 0.018 है भूमि एवं भवन ।

 पाराशर पुत्र मुकेश पाराशर कि ग्राममिलकायना के सर्वे क्रमांक 106/1 मिन.1 की रकवा 0.272 है भूमि एवं भवन ।
6 राकेश पाराशर पुत्र जगदीश पाराशर कि ग्राम मिलकायना के सर्वे क्रमांक 106/1की रकवा 0.272 है भूमि एवं भवन ।
7 शिवम पाराशर पुत्र राकेश पाराशर कि ग्राम मिलकायना के सर्वे क्रमांक 106/1 की रकवा 0.272 है भूमि एवं भवन ।
8 अंजना पाराशर पत्नी राकेश पाराशर का नगर कोलारस वार्ड क्रमांक 02 का भवन क्रमांक 403 है। 9 श्रीमती रती देवी पाराशर पत्नी जगदीश पाराशर का नगर कोलारस वार्ड क्रमांक 05 का भवन क्रमांक 84 एवं 85 है।
10 श्रीमती आरती पत्नी शिवम पाराशर की ग्राम गुना टोरी तहसील कोलारस की कृषि भूमि रकबा 2.40 है जो कि सर्वे क्रमांक 48/ 50 ध् मिन2ए 50 ध् मिन1 54ध/1ए 56/ 58ध्1 मिनट का भाग है।
11 गगन पाराशर पुत्र मुकेश पाराशर की ग्राम गुना टोरी तहसील कोलारस की कृषि भूमि रकबा 2/40 है जो कि सर्वे क्रमांक 48, 50 ध्मन2ए 50 /मिन1ए 54, 1ए 56, 58 ध् 1 मिन 2 का भाग है 1
12 राकेश पाराशर पुत्र जगदीश पाराशर के परिजन श्रीमती अंजना पाराशर, शिवम पाराशर, चंचल पाराशर के नाम ग्राम कुसुअन तहसील रन्नौद की कृषि भूमि 4,470 है जिसका खसरा क्रमांक 594, 300 130, 129/ 05 व 128 है।

इनका कहना है।
अभी राकेश पाराशर परिवार के लोगों की संपत्ति जो विभाग द्वारा कुर्क की थी उनकी नीलामी कि तैयारी की जा रही है। वाहन व अन्य लोगों कि संपत्ति वो पुलिस की जती में है, वो इस नीलामी में नहीं है। तारीख भी वरिष्ठ अधिकारी निश्चित करके जल्द प्रेस नोट के माध्यम से बता दी जाएगी। . राजीव चौहान प्रभारी बैंक मैनेजर सहण् मर्यादित बैंक कोलारस
G-W2F7VGPV5M