खनियाधाना में बड़ी ही धूमधाम से संपन्न हुआ, आर्यिका संघ का पिच्छीका परिवर्तन समारोह- khaniyadhana News

Bhopal Samachar
खनियांधाना। खनियाधाना के श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन बड़ा मंदिर में चातुर्मासरत आर्यिका मां 105 विज्ञान मति माता जी ससंघ का पिच्छी परिवर्तन समारोह बहुत धूमधाम से सम्पन्न हुआ। समारोह की शुरुआत बाहर से पधारे हुए अतिथियों द्वारा आर्यिका संघ को श्रीफल भेंट कर आर्शीवाद प्राप्त किया जिसके बाद विमान में विराजमान कर भव्य पिच्छिकाओं को रखकर श्रद्धालुओं द्वारा नृत्य करते हुए मंच तक पहुंचीं जिसके बाद पूज्य आर्यिका संघ का भव्य पिच्छिका परिवर्तन समारोह हुआ

इस अवसर पर आर्यिका मां 105 विज्ञानमति माता जी ने अपनी अमृतमयी वाणी से सबको धर्म की राह पर चलने और अहिंसा के मार्ग पर चलने की सीख दी।आर्यिका श्री के चातुर्मासरत के दौरान यहां विभिन्न प्रकार के धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन बहुत अच्छी तरह सम्पन्न हुआ जिसमें विख्यात कवि चंद्रेसेन जैन ने अपनी कविताओं से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए,मंच संचालक ब्रह्मचारी भैया विजय वात्सल्य लाखनादौन के द्वारा किया गया कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए

सागर,टीकमगढ़,जतारा,महरौनी,बामौरकलाँ,अछरौनी,मुहाँरी,ललितपुर,आरोन,चंदेरी,अशोकनगर,गुना,मुंगावली,राजस्थान जैसे अनेकों शहरों से जैन समाज के श्रद्धालु धर्म लाभ लेने पधारे।
G-W2F7VGPV5M