दिनारा की नाबालिग का अमहदाबाद में 6 माह तक बलात्कार: आरोपी गिरफ्तार- karera News

करैरा। खबर जिले के करैरा अनुविभाग मे आने वाले दिनारा थाने से आ रही हैं कि दिनारा थाना पुलिस ने 6 माह पूर्व थाना क्षेत्र की सीमा से गायब हुई नाबालिग किशोरी को बरामद कर लिया हैं। किशोरी गुजरात के अहमदाबाद में अपहरण करने वाले युवक के साथ मिली। पुलिस अपहरण करने वाले युवक को भी पकड़ा है। युवक के खिलाफ बलात्कार का केस दर्ज कर उसे जेल भेजा गया जबकि किशोरी को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक 1 अप्रैल 2022 को दबरा निवासी एक नाबालिग के परिजनों ने आकाश उम्र 24 साल पुत्र छोटेलाल प्रजापति निवासी सिद्धपुरा दिनारा के खिलाफ अपहरण करने का केस दर्ज कराया है। पुलिस ने जब मामले की जांच की तो पता चला कि आरोपी आकाश अहमदाबाद में रह रहा है।

इस पर से दिनारा पुलिस टीम अहमदाबाद पहुंची और किशोरी व आकाश प्रजापति को अपने साथ दिनारा ले आई। यहां पर किशोरी ने बताया कि आकाश उसे बहला.फुसलाकर अपने साथ ले गया था और वहां पर उसने कई बार उसके साथ बलात्कार किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत बलात्कार का केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जहां से आरोपी को जेल भेजा गया है।

share this



कृपया हमें फॉलो/सब्सक्राइब कीजिए