भाई ने 2 लाख रुपए बचाने शादी शुदा बहन के संबंध साले से बनवाए और फरार करवाया- kolaras News

NEWS ROOM
कोलारस।
शिवपुरी जिले के कोलारस थाने मे एक पति ने एक अपनी पत्नी के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराई हैं। पति का आरोप है कि साले ने 2 लाख रुपए बचाने के क चक्कर में अपनी शादी शुदा बहन के सबंध उसके साले से बनवा दिए और योजना के तहत उसके साथ भगवा दिया हैं। अब मेरे तीनो बच्चे अपनी मां का याद कर रहे हैं।

जानकारी के अनुसार भौंती थाना क्षेत्र की रहने वाली 35 वर्षीय महिला 27 अक्टूबर भाई दूज के दिन अपने भाई को टीका करने देवर के साथ बाइक पर मायके कोलारस के मानिक चौक गांव आई थी। महिला के देवर के साथ उसकी पत्नी भी थी, जो महिला की चचेरी बहन है। तीनों बाइक पर सवार होकर ईसागढ़ की ओर निकले। इसी दौरान लापता महिला ने कोलारस थाना क्षेत्र के भड़ोता गांव के पास रेशम वाली माता की दर्शन करने की इच्छा जाहिर की।

देवर.देवरानी ने भी दर्शन करने की सहमति जाहिर की। तीनों माता के मंदिर पर दर्शन करने के लिए पहुंच गए। मंदिर पर परिक्रमा लगाने के बहाने महिला देवर.देवरानी से अलग हो गई। कुछ देर बाद महिला के देवर ने अपनी भाभी को तलाशा, लेकिन वो नहीं मिली। जिसके बाद उसने अपने बड़े भाई को भाभी के लापता होने की सूचना दी। लापता हुई महिला के परिजन मौके पर पहुंचे और काफी महिला की तलाश कीए लेकिन महिला का कोई सुराग नहीं लग सका। इसके बाद परिजन अपने गांव वापस लौट गए।

भाई पर शादीशुदा बहन पर भगवाने का आरोप

पति ने महिला की काफी तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। इसके बाद लापता महिला के पति ने कोलारस थाने में पहुंचकर पत्नी की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। पति का कहना है कि उसकी पत्नी को भगाने में उसके ही साले का हाथ है। पति ने बताया कि पत्नी को उसके भाई ने अपने साले के साथ भगवा दिया।

साले की शादी के लिए पैसे देना पड़ा महंगा

लापता महिला के पति ने बताया उसने 4 साल पहले अपने साले की शादी के लिए 2 लाख रुपए उधार दिए थे। एक साल तक उसने पैसों की मांग नहीं कीए जब उसने अपने साले से उधार दिए हुए दो लाख रुपए वापस लौटाने की बात कही तो वह आनाकानी करने लगा।

इस बीच उसका साला और साले का साला अपनी बहन के यहां आने.जाने लगा था। पति का आरोप है कि उसकी पत्नी के भाई ने पैसा ना लौटाने के लिए योजना बनाई। इसी के चलते वह हर बार अपने साले को लेकर उसके घर आता जाता रहा था। इसी दौरान उसकी पत्नी के भाई ने अपने साले के संबंध बहन के साथ बनवा दिए। इससे उसे पैसे वापस नहीं लौटाने पड़े। उसकी पत्नी भी अपने भाई के साले के प्यार में पड़ गईए जिसके बाद योजनाबद्ध तरीके से उसकी पत्नी को उसी के भाई ने अपने साले के साथ मंदिर जाने के बहाने भगवा दिया।

मां को याद कर रहे बच्चे

महिला के पति ने बताया कि उसके तीन बच्चे हैंए जो अपनी मां की लगातार याद कर रहे हैं। वह तीनों खाना भी नहीं खा रहे हैं। बच्चों का कहना है कि मां को कहीं से भी ढूंढकर लाकर दो। इसी बात के चलते उसने अपनी पत्नी के लापता होने की शिकायत कोलारस थाने में पहुंचकर दर्ज कराई है।