शिवपुरी। खबर शहर की सिटी कोतवाली क्षेत्र से आ रही हैं कि विवेकानंद कॉलोनी में रहने वाले एक युवक ने जहर का सेवन कर लिया जिससे उसकी मौत हो गई। परिजनों का कहना था कि सोनू सूदखोरों से परेशान था और वह उसे प्रताड़ित कर रहे थे,इसी प्रताडना से दुखी होकर उसने जहर का सेवन किया हैं। जानकारी के अनुसार सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के विवेकानंद कॉलोनी के रहने वाले 35 वर्षीय सोनू दीक्षित पुत्र सुरेश दीक्षित बीती रात घर से प्रसाद लेने की कह कर निकला हुआ था।
रात करीब 8 बजे जब वह घर पहुंचा तो उसने घर पर कुछ नहीं बताया सोनू दीक्षित को एकाएक उल्टियां होने लगी बिगड़ती तबीयत को देख परिजन उसे शहर के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने परिजनों को बताया कि सोनू ने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन किया है, उसके बाद सोनू दीक्षित को परिजन शिवपुरी के मेडिकल कॉलेज ले गए जहां से उसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया ग्वालियर में ही रात करीब 12 बजे सोनू दीक्षित ने दम तोड़ दिया।
सूदखोरों के आते थे फोन मौटे ब्याज के चलते कर्जे में डूबा
जानकारी के अनुसार सोनू दीक्षित बस पर कंडक्टर का काम करता था इसी दौरान उसने अपने इन्हीं कामों को पूरा करने के लिए सूदखोरों से 10ः से भी ज्यादा ब्याज पर कुछ पैसे उधार लिए थे जिसके बाद सोनू दीक्षित पर लगातार फोन पर ब्याज सहित पैसों को लौटाने का दबाव सूदखोरों के द्वारा बनाया जा रहा था।
मृतक सोनू दीक्षित के भाई जितेंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि उसके मोबाइल पर कई फोन पैसों को वसूलने को लेकर आते थे। जिसके चलते वह परेशान रहता था सोनू दीक्षित के परिजनों ने मौत के जिम्मेदार सूदखोरों पर कार्यवाही करने के लिए पुलिस में इसकी शिकायत भी दर्ज कराई है सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने सोनू दीक्षित की मौत के बाद मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम करा कर जांच शुरू कर दी है।