दीपावली की तैयारी में लीपा-पोती के लिए मिट्टी खोद रहे थे बच्चे और महिलाएं धसकी खदान- Shivpuri News

Bhopal Samachar
नरवर। शिवपुरी जिले के नरवर तहसील क्षेत्र के जुझाई गांव में मिट्टी की खदान धंसने से वहां मौजूद महिला सहित दो बच्चे दब गए जिन्हें ग्रामीणों ने तत्काल बाहर निकाला। घायलों को शिवपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

दीपावली की तैयारी के लिए मिट्टी खोदने खदान पर गए थे ग्रामीण

जुझाई गांव में रहने वाले बाथम समाज के कई लोग शुक्रवार सुबह गांव के बाहर मिट्टी की खदान पर मिट्टी को खोदने गए हुए थे। राम सिंह बाथम ने बताया कि दीपावली की तैयारी को लेकर मकानों की लीपापोती करने के लिए महिला पुरुष सहित बच्चे मिट्टी की खदान से मिट्टी खोदने के लिए गए हुए थे। सभी लोग खदान से मिट्टी खोजने में जुटे हुए थे, इसी दौरान खदान का ऊपरी हिस्सा एकाएक ढह गया।

खदान के ढह जाने से मलबे में शिवराज बाथम (12) बालिका सोनम बाथम (14) शिवराज बाथम की मां प्रीति बाथम पत्नी पप्पू बाथम दब गए। मौके पर कई ग्रामीण मौजूद थे उन्होंने आनन-फानन में मलबे में दबे 2 बच्चों और महिलाओं को बाहर निकाला। राम सिंह बाथम ने बताया कि तत्काल तीनों घायलों को शिवपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
G-W2F7VGPV5M