महाराजा अग्रसेन जयंती: स्मार्ट कपल प्रतियोगिता,मां-बेटी प्रतोयिगिता रही आर्कषण का केन्द्र- Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। अग्रकुल प्रवर्तक महोत्सव का भव्य आयोजन मध्यदेशीय अग्रवाल समाज शिवपुरी के द्वारा स्थानीय मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला में किया जा रहा है। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम की श्रृंखला में माँ-बेटी ने तो जेठानी-देवरानी व दो सखी-सहेलियों के साथ पति-पत्नी के रूप में जीवन जीने वाले जीवन साथी का परिचय देने को लेकर स्मार्ट कपल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जहां विजयी प्रतिभागियों को स्मृति चिह्न भेंट करते हुए सम्मानित किया गया।

स्मार्ट कपल प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने दिया अपने-अपने अंदाज में परिचय

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में । को लेकर पति पत्नी परिचय, माँ बेटी-प्रकृति जैन(बेटी), संगीता जैन(माँ), गौरव अग्रवाल- पूजा गुप्ता- पति/पत्नी का गीत संगीत से परिचय व सहयोग बताया, रेणु जैन-वर्षा जैन(देवरानी वर्षा) जेठानी रेणु जैन, वर्षा जैन- बबीता अग्रवाल (भाभी-ननद), दोस्त-पति पत्नी के रूप में परिचय जिसमें पत्नी-ऋतु मंगल एवं पति-सीमा गोयल बनी जिनका परिचय दिया गया, यहां मयंक-प्रियल जैन(नव विवाहित परिचय) व बहनों के रूप में परिचय- दिव्या अग्रवाल/बड़ी बहिन गोल्डी अग्रवाल ने दिया,

इसके साथ ही चिराग-अंकिता गुप्ता(पति/पत्नी परिचय) ने भी अपने अलग अंदाज में परिचय दिया। उस समय एक भावुक पल आया जब मां-बेटी का परिचय हुआ जिसमें गर्भावस्था से लेकर 9 माह तक गर्भ में रहने का परिचय सुनाते हुए उपस्थित जनों को मॉं-बेटी ने भावुक कर दिया। यहां विजयी प्रतिभागियों में गौरव-पूजा गुप्ता के परिचय ने पहला स्थान हासिल किया तो वहीं दूसरे स्थान पर मॉ-बेटी के रूप में श्रीमती संगीता-प्रकृति जैन रही इसके साथ ही तृतीय स्थान पर दो बहिनें दिव्या अग्रवाल व गोल्डी अग्रवाल रहीं।

इन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी रही रोचक प्रस्तुति

मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव के तहत अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए जिसमें आयोजक अग्रवाल आदर्श महिला संगठन द्वारा मॉम एंड किड्स महिला एवं एक बच्चा, मां-बच्चे का वार्तालाप, हास्य व्यंग कविता अग्रवाल महिला महासभा, चेयर रेस अग्रवाल यूथ फेडरेशन, कान्हा जी का उपवन सजाओ आयोजक अग्रवाल आदर्श महिला संगठन, प्रतिभा सम्मान एवं राधा-कृष्ण नृत्य एवं संवाद रहा जिसमें रोचक प्रस्तुतियां दी गई।

आज महाराजा अग्रसेन प्रतिरूप प्रतियोगिता होगी

आज 25 सितमब्श्र को महाराजा अग्रसेन का प्रतिरूप 10 से 15 वर्ष के बच्चे आयोजक अग्रवाल महिला मित्र मण्डल, सिटिंग डांस केवल महिलाओं के लिए आयोजक महाराजा अग्रसेन परमार्थ सेवा समिति, आगरा चाट भण्डार व्यंजन प्रतियोगिता आयोजक अग्रवाल समाज महिला समिति एवं हाउजी अग्रवाल फ्रेण्ड्स क्लब के द्वारा आयोजित की जाएगी।
G-W2F7VGPV5M