पिछोर। जिले के पिछोर अनुविभाग के माायपुर थाना क्षेत्र के पुरैनी गांव में महिला अपने डेढ़ साल के बच्चे के संग मायके आई थी। मंगलवार बुधवार की रात अचानक लाइट चली गई। बेटे के संग पाटौर पर सोने चली गई। बच्चा लुढ़ककर नीचे आ गिरा और दोनों पैर फ्रेक्चर हो गए।
जानकारी के मुताबिक पिस्ता पत्नी धर्मेंद्र केवट निवासी बमौरिया खतौरा राखी के त्यौहार के चलते मायके पुरैनी गांव आई थी। मंगलवार की रात लाइट चली गई तो डेढ़ साल के बेटे देव केवट को लेकर पाटौर पर सोने चली गई।
पाटौर पर नींद में बच्चा लुढ़ककर नीचे आ गिरा। रोने की आवाज सुनकर आंख खुली और बच्चे को रात में ही जिला अस्पताल शिवपुरी लेकर आए। एक्सरे में बच्चे के दोनों पैर फ्रेक्चर बताए हैं। बच्चे का जिला अस्पताल शिवपुरी में इलाज जारी है।