SHIVPURI के आसमान में दक्षिण पश्चिम से आए हैं बदरा,सबसे ज्यादा शिवपुरी में,करैरा में हड़ताल

Bhopal Samachar

शिवपुरी। इस वर्ष की तेज गर्मी से अब लोगो को राहत मिलने लगी है,आधे जून से ही शिवपुरी जिले में मानसून सक्रिय हो गया था लेकिन लोगो को राहत 29 जून की रात से मिली है। बुधवार की रात 12 बजे के बाद तेज बारिश हो गई। शहर सहित पूरे जिले में ‎बुधवार की ‎ रात भर में कुल 23.31 मिमी औसत बारिश दर्ज की गई है।

मौसम केंद्र‎ भोपाल द्वारा शिवपुरी जिला में अति से ‎भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। ‎ ‎ मौसम केंद्र के अनुसार दक्षिण पश्चिम ‎ ‎ मानसून प्रदेश के चंबल संभाग के‎ जिलों में ग्वालियर, दतिया एवं उज्जैन‎ में प्रवेश कर चुका है। इसी के साथ बारिश का दौर शुरू हो गया है।‎

शिवपुरी शहर में बुधवार की रात को कुल‎ 45.30 मिमी बारिश दर्ज की गई है।‎ जबकि सबसे अधिक बैराड़ तहसील में‎ 54.50 मिमी बारिश दर्ज हुई है।‎ जबकि पोहरी में 48 मिमी पानी बरसा‎ है। सबसे कम करैरा में 2 मिमी पानी‎ बरसा है। जिले में अभी तक कुल‎ 112.64 मिमी औसत पानी बरस गया‎ है। जबकि पिछले साल कुल 98 मिमी‎ औसत बारिश हुई थी।

यानी पिछले‎ साल से इस साल 14.64 मिमी ज्यादा‎ बरसात हो गई है। मौसम केंद्र द्वारा‎ अति से भारी बारिश की चेतावनी के‎ चलते लोगों को सावधान रहने की‎ जरूरत है। क्योंकि पिछले साल अगस्त‎ के शुरूआती दिनों में अतिवृष्टि का‎ सामना करना पड़ा था।‎

शहर के आसमान में छाए बादल। लोगों ने बचाव के जतन शुरू किए।‎
दिन में बदरवास और रन्नौद में एक-एक घंटे बारिश‎ शिवपुरी शहर में दिन में बारिश नहीं हुई। हालांकि बदरवास, इंदार और रन्नौद में एक एक घंटे‎ बारिश हुई है। शाम से 4 से 5 बजे के दरमियान बारिश हुई है।‎
G-W2F7VGPV5M