SHIVPURI NEWS- बुरी खबर, इंडस्ट्रियल कॉरिडोर नहीं गुजरेगा

नेशनल पार्क पॉलिसी का शिकार हुआ शिवपुरी शहर 80 के दशक से रोजगार के लिए कारखानों का इंतजार कर रहा है परंतु उम्मीद की एक और किरण बुझ गई। भारत सरकार के वित्त मंत्रालय द्वारा जानकारी दी गई है कि नागपुर इंडस्ट्रियल कॉरिडोर मध्य प्रदेश के मुरैना, ग्वालियर एवं गुना से गुजरेगा परंतु इस लिस्ट में शिवपुरी का नाम नहीं है। यानी कि शिवपुरी के आसपास सभी शहरों का विकास होगा लेकिन शिवपुरी तेंदूपत्ता संग्राहकों का शहर बन कर रह जाएगा।

share this



कृपया हमें फॉलो/सब्सक्राइब कीजिए