Shivpuri News- कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान 03 अगस्त को: पात्र नागरिक प्रीकॉशन डोज जरूर लगवाएं

Bhopal Samachar
शिवपुरी
। भारत शासन एवं मध्यप्रदेश शासन के दिशा-निर्देशानुसार कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह के निर्देशन व मार्गदर्शन में कोविड वैक्सीन अमृत महोत्सव का आयोजन 30 सितम्बर 2022 तक जिले में किया जाएगा।

शासन के दिशा-निर्देशानुसार कोविड वैक्सीन अमृत महोत्सव के दौरान 03 अगस्त, 17 अगस्त, 31 अगस्त, 14 सितम्बर एवं 28 सितंबर 2022 को जनभागीदारी द्वारा वैक्सीनेशन महा-अभियान आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह द्वारा आमजन से अपील है कि 18 वर्ष के अधिक उम्र के पात्र नागरिक प्रीकॉशन डोज जरूर लगवाएं ताकि कोविड महामारी से अपना व अपने परिवार को बचाव किया जा सके।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.पवन जैन द्वारा अवगत कराया गया कि शासन के दिशा-निर्देशानुसार कोविड वैक्सीन अमृत महोत्सव अंतर्गत 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के ऐसे समस्त नागरिक जिन्होंने कोविड-18 वैक्सीन की द्वितीय डोज उपरांत 06 माह (26 सप्ताह) की अवधि पूर्ण कर ली है, वे नागरिक कोविड-18 वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज हेतु पात्र होंगे। जिन हितग्राहियों को जिस वैक्सीन का द्वितीय डोज दिया गया है, प्रिकॉशन डोज के रूप में वही वैक्सीन दी जायेगी अर्थात कोवीशील्ड से टीकाकृत हितग्राहियों को कोवीशील्ड तथा कोवेक्सीन से टीकाकृत हितग्राहियों को कोवेक्सीन दी जायेगी।
G-W2F7VGPV5M