karera News- उपजेल करैरा का किया निरीक्षण,न्यायाधीशों ने सुनी बंदियों की समस्याएं

शिवपुरी।
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवपुरी विनोद कुमार के मार्गदर्शन में तहसील विधिक सेवा समिति करैरा के अध्यक्ष जिला न्यायाधीश डी एल सोनिया द्वारा सब जेल करैरा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उपजेल करैरा में उपस्थित सुनील शर्मा सहायक जेल अधीक्षक उपस्थित रहे।

निरीक्षण के दौरान बंदियों से उनकी दिनचर्या खानपान एवं स्वास्थ्य के बारे में चर्चा की गई बंदियों द्वारा समय पर भोजन नाश्ता दिया जाना व्यक्त किया। बंदियों के स्वास्थ्य के संबंध में फार्मास्टि को निर्देशित किया गया कि समय.समय पर बंदियों का स्वास्थ्य चेकअप करते रहें। सब जेल करैरा में बंदियों एवं स्टाफ द्वारा कोविड.19 के नियमों का पालन किया जाना पाया गया।

निरीक्षण के पश्चात विधिक साक्षरता शिविर आयोजित करते हुए एम के वर्मा न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा बंदियों को उनके मौलिक अधिकारों ए बंदियों को निःशुल्क विधिक सहायता अधिवक्ता नियुक्ति योजना, जेल अपील एवं बंदियों के मुलाकात नियम से अवगत कराया। शिविर में बंदियों की समस्याओं को सुनकर उनका मौके पर ही निराकरण किया गया। इस अवसर पर जेल स्टाफ पंचम सिंह, संजय बाथम सहित अन्य स्टाफ उपस्थित रहें।

share this



कृपया हमें फॉलो/सब्सक्राइब कीजिए