शिवपुरी। म.प्र. शासन के निर्देशानुसार एवं कौशल विकास संचालनालय के मार्गदर्शन में आज शुक्रवार को शासकीय आईटीआई शिवपुरी में एकदिवसीय अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन किया गया। मेला में ऑनलाइन लिंक एवं ऑफलाइन पंजीयन के माध्यम से लगभग 663 आवेदकों ने पंजीयन किया जिसमें 10 प्रतिष्ठानों द्वारा विभिन्न व्यवसाय के लिए साक्षात्कार द्वारा कुल 630 प्रशिक्षणार्थियों का प्राथमिक चयन किया गया।
आमंत्रित कंपनी एलएनटी गुजरात में कुल 178, आईआईएफडी में कुल 134, एस्कॉर्ट ऑटोमोबाइल फरीदाबाद में 16, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस में कुल 38, यशस्वी ग्रुप भोपाल में कुल 29, आईसेक्ट एडवांटेज शिवपुरी में कुल 83, आईसर एकेडमी में कुल 39, रागिनी फाउंडेशन में कुल 04, एवं इंडुसिंड बैंक में कुल 41 प्रशिक्षणार्थियों का प्राथमिक चयन किया। प्राचार्य श्री एन.के. मंदसौरवाले, श्री जॉनसन विलियम्स (TPO) एवं श्री दीपक अहिरवार (JAA) ने सभी चयनित प्रशिक्षणार्थियों को शुभकामनाएं दी।
कृपया हमें फॉलो/सब्सक्राइब कीजिए