श्री 420 फैमिली के चक्कर में फस गई युवती, लग गया 2.01‎ लाख का चूना: पुलिस को शिकायत- Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी‎। खबर शिवपुरी सिटी कोतवाली थाने से है। एक युवती को श्री 420 फैमिली ने अपनी बातों के जाल में फसाकर ब्यूटी पार्लर खोलने के नाम पर एक‎ युवती से धोखाधड़ी का मामला‎ सामने आया है। पति-पत्नी ने युवती‎ को धोखे में रखकर बैंक से 2 लाख‎ रु से ज्यादा का लोन निकाल लिया।‎ इस बात की भनक तक युवती को‎ नहीं लगने दी। लेकिन युवती के घर‎ जब नोटिस पहुंचा तो देखकर होश‎ उड़ गए। युवती ने सिटी कोतवाली‎ थाने में पति पत्नी के खिलाफ‎ लिखित शिकायत कर कार्रवाई की‎ मांग की है।‎

जानकारी के मुताबिक सोनम‎ पुत्री जगदीश राठौर निवासी‎ ग्वालियर बायपास राम स्टील के‎ पीछे ने फिजिकल थाने में आवेदन‎ देकर शिकायत की है। कि 3 साल‎ पहले वह नवग्रह मंदिर के पास‎ ब्यूटी पार्लर का काम सीखने जाती थी। उसी ब्यूटी पार्लर पर कविता‎ पत्नी अमित पाराशर निवासी महल‎ के पीछे शिवपुरी भी ब्यूटी पार्लर सीखने आती थी। कविता को‎ छोड़ने के लिए उसका पति अमित पाराशर अक्सर आता था। ‎कविता ने बताया कि उसके पति‎ बैंक से लोन दिलाते हैं।

कविता ने ‎भरोसा दिलाते हुए कहा कि काम ‎सीखने के बाद तुम अपना अलग‎ से ब्यूटी पार्लर खोल लेना। मेरे‎ पति तुम्हें लोन दिलवा देंगे। लोन ‎दिलवाने के लिए अमित और‎ पाराशर ने आधार‎ कार्ड पैन, कार्ड और फोटो ले‎ लिए। लोन के फार्म पर हस्ताक्षर‎ भी करवा लिए। करीब 6 से 7‎ ‎महीने बाद अमित पाराशर को‎ कॉल लगा कर पूछा तो उसने‎ बताया कि तुम्हारा लोन कैंसिल हो गया है।‎

नेशनल लोक अदालत का‎ नोटिस मिला, युवती को‎ तब पता चला‎ सोनम राठौर ने बताया कि‎ नेशनल लोक अदालत का उसे‎ 14 मई 2022 को नोटिस मिला।‎ मध्यांचल ग्रामीण बैंक शाखा‎ कमालगंज शिवपुरी के माध्यम‎ से ₹201050 रु का लोन लेना‎ बताया गया और ब्याज की राशि‎ ₹42504 दर्शाए है। इस तरह‎ 243554 रु. हो गए हैं। उक्त‎ राशि बैंक द्वारा मांगी जा रही है।‎ सोनम ने बताया कि मैं कभी बैंक‎ नहीं गई। कविता और उसके पति‎ अमित पाराशर द्वारा धोखाधड़ी‎ करके उसके नाम से लोन‎ निकाल लिया है।‎

मूल दस्तावेज अमित ने‎ अपने पास रखे‎ सोनम राठौर का कहना है कि लोन‎ दिलाने के लिए अमित पाराशर ने मेरा‎ आधार, पैन कार्ड ले लिया था। लोन‎ दिलाने के लिए मुझ से चेक बुक भी‎ निकलने वाली थी। मूल दस्तावेज और‎ चेक बुक अमित के पास ही है। सोनम‎ ने अपने मूल दस्तावेज और चेक बुक‎ वापस दिलाने की मांग पुलिस से की‎ है। पुलिस ने आवेदन लेकर जांच शुरु‎ कर दी युवती अपनी मां के साथ थाने‎ में शिकायत करने पहुंची है।‎
G-W2F7VGPV5M