शिवपुरी। अमोला थाना पुलिस ने क्रेशर से चोरी 14 लाख रु. कीमत के दो ट्रैक्टर 24 घंटे में बरामद कर लिए हैं। साथ ही दो बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया है। बदमाशों ने सिरसा घाटी गांव के जंगल में ट्रैक्टर छिपा दिए थे। पुलिस तीसरे आरोपी की तलाश में है।
जानकारी के मुताबिक सिलानगर स्थित शिवगंगा क्रेशर से सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात दो ट्रैक्टर क्रमांक यूपी90 आर1799 एवं यूपी90 आर5502 चारी चले गए थे। ठेकेदार सुखदेव सिंह गुर्जर ने अमोला पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज क्राई। पुलिस टीम गठित कर छानबीन शुरू की।
मुखबिर ने सूचना पर राम गजेंद्र पुत्र सोबरन सिंह गुर्जर निवासी धबारा एवं जयेंद्रसिंह पुत्र अजमेर सिंह गुर्जर निवासी छिरारी की हिरासत में लेकर पूछताछ की7 दोनों ने बताया कि उन्होंने दोनों ट्रैक्टर सिरसा घाटी गांव के जंगल में छिपाकर रखे हैं। सूचना पर पुलिस ने जंगल से ट्रैक्टर बरामद कर लाई। टीआई अमित चतुर्वेदी ने बताया कि ट्रैक्टर चोरी मामले में तीसरे आरोपी भूरा गुर्जर निवासी घाटीगांव फरार है।
कृपया हमें फॉलो/सब्सक्राइब कीजिए