बिजली कंपनी के इन 11 ग्राहको पर 1746000 रूपए बकाया,होगी संपत्ति कुर्कःयह है इनके शुभ नाम

Bhopal Samachar

बैराड। बैराड़‎ बिजली कंपनी का बैराड़ क्षेत्र के‎ 11 उपभोक्ताओं पर 17 लाख‎ 46 हजार रुपए से अधिक का‎ बिल बकाया है। संबंधितों को‎ नोटिस जारी करने के बाद 29‎ जुलाई को अचल संपत्ति कुर्की‎ की कार्रवाई की जाएगी।‎

बैराड़ बिजली‎ कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक‎ राजू गुप्ता एवं महाप्रबंधक संदीप‎ कालरा के निर्देशन में विद्युत‎ वितरण केंद्र बैराड़ द्वितीय जेई‎ मनमोहन सिंह जाट द्वारा ग्रामीण‎ क्षेत्र के बिजली बिल की बकाया‎ राशि वाले उपभोक्ताओं पर कुर्की‎ की कार्रवाई करेगा।‎

बैराड़ विद्युत वितरण केंद्र‎ द्वितीय के जेई मनमोहन सिंह‎ जाट ने बताया कि 11‎ उपभोक्ताओं द्वारा बिजली बिल‎ जमा नहीं करने पर कुर्की की‎ कार्रवाई 29 जुलाई से शुरू की‎ जा रही है।

उपभोक्ता केदारी‎ राठौर सिलपरी पर 152856 रूपए ‎ मित्ताराम जाटव निवासी सिलपरी‎ 147580 रूपए मनोज शर्मा‎ निवासी ऐंचवाड़ा 217659 रूपए  सगुन शर्मा निवासी भदेरा‎ 137235 रूपए  अमरसिंह यादव‎ निवासी भौराना 147731 रूपए‎ धर्मेंद्र यादव भौराना 180156‎ रूपए साहब सिंह यादव भौराना‎ 182635 रूपए बैकुंठी यादव‎ निवासी भौराना 192097 रूपए‎ नवलसिंह पाल निवासी भौराना‎ 139062 रूपए  रामस्वरूप पाल‎ निवासी भौराना 113810 रूपए और महेंद्र सिंह ऐंचवाड़ा पर‎ 135932 रुपए का बिजली बिल‎ बकाया है। संबंधित प्रकरणों में‎ अचल संपत्ति कुर्की की कार्रवाई‎ की जा रही है।‎
G-W2F7VGPV5M