सिंध में उफान: रेशम माता के पुल के ऊपर से 1 फुट पानी - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शिवपुरी जिले में 1 जून से आज तक 151 मिमी वर्षा हो चुकी है। जिले मे अभी लगातार बारिश नहीं हुई इस कारण जिले का कोई भी नदी नाला उफना हैं,लेकिन जिले के पडोसी जिले में पानी बरसने के कारण सिंध उफान पर आ गए हैं। इस कारण सिंध रेशम माता के पुल के ऊपर से बह रही हैं। इस कारण पुल से यात्री नहीं निकल पा रहे हैं। बताया जा रहा है कि लगातार पानी बढ रहा हैं। खबर लिखे जाने तक पुल से 1 फुट पानी ऊपर निकल रहा था। प्रशासन ने अभी तक वहां कोई सुरक्षा इंतजाम नहीं किए है।