दुधारू गाय के नाम रिटायर्ड Sub Engineer से ठगी,पढ़िए कैसे 3 बार में पैसा ठगा

Bhopal Samachar
शिवपुरी‎। पटेल नगर शिवपुरी में रहने‎ वाले रिटायर उपयंत्री से दुधारू‎ गाय ऑनलाइन खरीदने के‎ चक्कर में 1.70 लाख रुपए की‎ ठगी का मामला सामने आया‎ है। बदमाशों ने 55 हजार रु.‎ प्रति गाय के हिसाब से सौदा‎ करके रकम ऑनलाइन हासिल‎ कर ली। दो गायों को शिवपुरी‎ भेजते वक्त रास्ते में आरटीओ‎ द्वारा पकड़ने और फिर सौदा रद्द‎ होने पर पैसे लौटाने के नाम पर‎ तीसरी बार फिर रकम ठग ली।‎ पुलिस ने अज्ञात ठगों पर‎ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू‎ कर दी है।‎

आरईएस विभाग के रिटायर्ड‎ सब इंजीनियर रजनीश‎ श्रीवास्तव ने फिजीकल थाने में‎ धोखाधड़ी होने पर रिपोर्ट दर्ज‎ कराई है। सब इंजीनियर का‎ कहना है कि उसने दुधारू गाय‎ खरीदने के लिए सोशल साइट‎ के जरिए मोबाइल नंबर से‎ संबंधित कंपनी से संपर्क किया।‎ बात करने पर अच्छी किस्म की‎ गाय का 55 हजार रु. में सौदा‎ हो गया। दो गायों की राशि का‎ ऑनलाइन खाते में भुगतान भी‎ कर दिया।

जब गाय समय पर‎ नहीं आईं तो फोन लगाकर‎ पूछा।‎ उन्होंने बताया कि रास्ते में‎ आरटीओ ने गाड़ी पकड़ लिया‎ है। गाड़ी छुड़ाने के एवज में‎ पैसे चाहिए। इस बार उपयंत्री ने‎ 15 हजार रुपए और भेज दिए।‎ इस बार रिटायर सब इंजीनियर‎ श्रीवास्तव को गड़बड़ी महसूस‎ हुई तो कॉल लगाकर अपने‎ राशि वापस मांगी।‎ ठग ने लिंक शेयर करके‎ राशि वापस लेने की बात कही।‎ लिंक पर क्लिक करते ही तीसरी‎ बार और राशि कट गई। इस‎ तरह 1.70 लाख रुपए अज्ञात‎ ठगों ने ठग लिए।‎
G-W2F7VGPV5M