ATM को लूटकर ले जा रहे थे बदमाश, भारी होने से उठा नहीं तो बाहर तोड़फोड़ कर छोड़ गए- narwar News

NEWS ROOM
नरवर।
जिले में एटीएम लूट की वारदातों में लगातार इजाफा हो रहा है। एक के बाद एक जिले में बदमाशों ने कई वारदातों को अंजाम देकर फरार हो गए है। परंतु उसके बाद पुलिस ने कई मामलों का खुलासा तो कर लिया।

परंतु कई ऐसे मामले में है जिनमें पुलिस के हाथ अभी भी खाली है। अभी हाल ही में पुरानी शिवपुरी में एटीएम लूट कांड के दौरान एक युवक को पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। जबकि दूसरा आरोपी पुलिस को चकमा देकर भाग गया था। जिसकी कुछ देर बाद लाश रेलवे स्टेशन पर मिली थी। परंतु उसके बाद भी लुटेरे अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है। ऐसा ही मामला आज नरवर से प्रकाश में आया है।

जानकारी के अनुसार इंडिया-1 एटीएम के नाम से धुवई गेट नरवर पर लगा हुआ है। 21-22 जून की दरमियानी रात को बदमाश एटीएम केबिन के अंदर घुसे और वे एटीएम को उखाड़कर गेट तक ले आए। कैश चुराने के लिए बदमाशों ने एटीएम का गेट, प्रजेंटर, डिस्प्ले तोड दिया। लेकिन कैश चुराने में कामयाब नहीं हो सके। कम्पनी के कर्मचारी ने महेंद्र व्यास ने मामले की नरवर थाने में लिखित शिकायत की है।
G-W2F7VGPV5M