शिवपुरी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अक्षय कुमार सिंह ने त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के अंतर्गत निर्वाचन कार्य संबंधी सौंपे गए पदीय दायित्वों एवं कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही बरतने का दोषी पाए जाने पर शासकीय प्राथमिक विद्यालय कुटावली के सहायक शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित किए जाने की कार्यवाही की गई है।
उक्त सहायक शिक्षक सम्पूर्णानंद त्रिपाठी द्वारा मतगणना कार्य में ड्यूटी के दौरान लापरवाही करते हुए मतगणना पार्टी एवं एआरओ तथा एजेंटों से अभद्रता पूर्वक व्यवहार किया गया। जिसके तहत मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम, 1966 के नियम 9 के तहत निलंबित किया जाकर मुख्यालय कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी शिवपुरी में सम्बद्ध किया गया है।