खनियाधाना में मतगणना आज,गड़बड़ी की आशंका प्रशासन से मॉनिटरिंग की मांग- Pichhore News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के प्रथम चरण में सामने आई जबरदस्त अव्यवस्था और अनियमितताओं के बाद मंगलवार को खनियाधाना में होने वाली मतगणना को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है।

इस संबंध में चुनाव से जुड़े अधिकारियों की निष्ठा पर सवाल उठाते हुए कई प्रत्याशियों ने मतगणना में गड़बड़ी की आशंका जताते हुए जिला कलेक्टर से चुनाव से जुड़े अधिकारियों को तब्दील कर वहां मुख्यालय से वरिष्ठ अधिकारियों को मतगणना कार्य की मॉनिटरिंग के लिए भेजे जाने का अनुरोध किया है।खनियाधाना क्षेत्र में बड़ी संख्या में चुनाव के दौरान कई मतदान केंद्रों पर गड़बड़ियां हुई थी जिसके चलते मौके पर मतगणना नहीं हो पाई थी शेष अन्य पदों की मतगणना भी मुख्यालय पर होनी है ।

शिकायत कर्ताओं का कहना है कि कतिपय दलाल चुनाव परिणामों को लेनदेन कर प्रभावित करने के प्रयासों में लगे हुए हैं ऐसे में पूरी आशंका है कि लेनदेन कर परिणामों को प्रभावित किया जा सकता है। उधर कांग्रेस प्रवक्ता ने भी इस आशय की शिकायत आला अधिकारियों से करने की बात कही है।
G-W2F7VGPV5M