खेलने की कहकर निकला 14 साल का शरद गायब, अपहरण का मामला दर्ज- kolaras News

NEWS ROOM
कोलारस।
जिले के कोलारस अनुविभाग के लुकवासा चौकी क्षेत्र के रिजौदा गांव से आज एक 14 वर्षीय युवक अचानक गायब हो गया। उक्त युवक घर से खेलने की कहकर निकला परंतु युवक का कहीं कुछ पता नहीं चला। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार संजीव जाटव निवासी रिजोदा ने लुकवासा चौकी पुलिस को शिकायत करते हुए बताया है कि उसका बेटा शरद पुत्र संजीव जाटव उम्र 14 साल सुबह 7 बजे गांव में खेलने की कहकर निकला। परंतु वह वापस नहीं लौटा। पिता का लगातार चार दिन से बेटे को नाते रिश्तेदारो के यहां भी खोज चुके परंतु कहीं कुछ भी पता नहीं चल सका। जिसके चलते परिजनों ने उक्त मामले की शिकायत पुलिस चौकी लुकवासा में की। पुलिस ने शरद के नाबालिग होने के चलते अपहरण का मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।