रतनजोत के बीज खाने से चार बच्चे बीमार,अस्पताल में भर्ती - kolaras News

Bhopal Samachar
कोलारस। जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के लुकवासा क्षेत्र के गांव जूर में राम जानकी मंदिर पर भंडारा खाने गए चार बच्चों ने बेर समझकर जमीन पर पड़े रतनजोत के बीज खा लिए, जिससे उनकी हालत बिगड़ गई और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जाता है कि जाटव परिवार के चार बालकों में हिमानी, करिश्मा, गुंजन और साक्षी कल गांव के रामजानकी मंदिर पर भंडारा खाने गई थीं। इसी दौरान रास्ते में बालिकाओं को जमीन पर बेर जैसे कुछ बीज पड़े नजर आए।

बालिकाओं ने बेर समझकर उन्हें खा लिया। लेकिन कुछ देर बाद ही उनकी हालत खराब होने लगी और परिजन उन्हें लेकर अस्पताल आए। जहां पर पता चला कि बालिकाओं ने बेर समझकर रतनजोत के बीज खाए थे।
G-W2F7VGPV5M