एक ही मजदूर के बना दिए दो जॉब कार्ड, एक ही दिन में दोनों जगह कर रहा है मजदूरी, दोनों जगह आवास स्वीकृत - Badarwas News

NEWS ROOM
बदरवास। जिले के बदरवास जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बड़ोखरा में निवास करने वाले पर्वत आदिवासी लगातार दो-दो जगह अलग-अलग आर्ईडी के माध्यम से दो जॉब कार्ड बनबा कर मजदूरी कर रहा हैं। बताया तो यहां तक गया हैं कि एक ही दिन में दोनों जगह मजदूर द्वारा नरेगा में मजदूरी की जा रही हैं, जबकि पंचायत सचिव द्वारा न तो आईडी को चैक किए बगैर बडोखरा सचिव द्वारा कैसे पुन: दूसरी जगह जॉब कार्ड तैयार कर दिया गया हैं।

जबकि पूर्व में उसका जॉब कार्ड गुना जनपद पंचायत की ग्राम सगोरिया में 2007 से बना हुआ हैं। इससे साफ जाहिर होता हैं कि बडोखरा पंचायत के सचिव द्वारा फर्जी दस्तावेजों के सहारे वर्ष 2019 में जॉब कार्ड तैयार किया गया हैं। जिसको अधिकारियों द्वारा खुले रूप से उपस्थिति दर्शा कर उसकी हाजरी लगाई गई और राशि भी उसके खाते में प्रदान की गई है।

इस तरह बना जॉब कार्ड

गुना जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली पंचायत जमुरा के ग्राम सगोरिया में मजदूर पर्वत सिंह काफी समय से ससुराल में निवास कर रहा हैं। जबकि उसी जगह के वर्ष 2.2.2007 को जॉव कार्ड क्रमांक 410 जिसकी आईडी 31415722 हैं जिसके माध्यम से लगातार मजदूरी कर रहा जिनके मस्टरोल क्रमांक 2683, 2685, 2687, 2689, 27966, 27980, 27999, 28015, 30721 हैं। वहीं यहीं मजदूर बदरवास जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत बडोखरा में जॉवकार्ड क्रमांक 113 डी दिनांक 6.12.19 को नवीन जॉवकार्ड बनाकर तैयार किया गया जिसकी परिवार आईडी 20717837 यह हैं इसके माध्यम से मनरेगा में लगतार मजदूरी कर रहा हैं और शासकीय खजाने से पैसे आहरण किए जा रहे हैं जिनमें मस्टर रॉल नम्बर 1785, 8070, 8071,9592 , 9593 यह शामिल हैं।

गुना व शिवपुरी में स्वीकृत हो चुके है दोनों जगह आवास

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की महत्वपूर्ण आवास योजना का लाभ मजदूर पर्वत सिंह ने दोनों जगह ले रखा हैं। आखिर कार्य जब मजदूर का आधा नम्बर एक ही हैं तो फिर पंचायत सचिव द्वारा लगातार दो जगह कैसे आईडी बना दी गई यह जांच का विषय हैं इतना ही नहीं शासन के खजाने से दोनों पर्वत सिंह को मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ भी दिला दिया गया हैं यह पूर्ण रूप से गलत हैं।


इनका कहना है।
आपने मुझे इस बारे में बताया हैं मैं इस पूरे मामले को समझ कर जांच कराऊंगा और दोषी लोगों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही करूंगा
शिवराम सिंह दोहरे,पंचायत इंस्पेक्टर
G-W2F7VGPV5M