थीम रोड पर गाड़ी की स्पीड 30 से ज्यादा रखी तो भुगतना पड़ेगा चालान,आज 10 कारों पर कार्यवाही- Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शहर में अभी हाल ही में नवनिर्मित थीम रोड के निर्माण के बाद शहर में लंबे समय बाद लोग रफ्तार का आनंद ले पा रहे है। नवनिर्मित थीम रोड के निर्माण के बाद अब इस रोड पर कार और बाइक रफ्तार पकड़ने लगी है। परंतु इसी बीच रफ्तार को थामने के लिए अब यातायात विभाग ने अपने इंटरसेप्टर व्हीकल को खडा कर रफ्तार की निगरानी की। जिसमें 10 लोग ऐसे सामने आए जो तेज रफ्तार से कार चला रहे थे। इन सभी वाहनों के मालिक पर यातायात पुलिस ने 1 1 हजार के चालक किए।

यातायात प्रभारी सूबेदार रणवीर यादव ने बताया है कि आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं जिसमें कई लोगों की जान जा रही हैं एवं कई गंभीर घायल भी हो रहे हैं जिसके चलते यह कार्रवाई की गई है चूंकि पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा थीम रोड गुना बाईपास से ककरवाया मोड़ एवं ग्वालियर बायपास से 18 बटालियन तक स्पीड लिमिट 30 किमी प्रतिघंटा रखी गई है जिसका पालन वाहन चालक नहीं कर रहे हैं और अपनी कार की स्पीड 70, 80, 90, 100 किमी पर चला रहे हैं जिससे कभी भी दुर्घटना घटित हो सकती है। यातायात पुलिस द्वारा थीम रोड पर जो कार्रवाई की गई है वो लगातार जारी रहेगी। अगर यातायात पुलिस की चालानी कार्रवाई से बचना है तो अपनी कार की स्पीड 30 किमी या उसे नीचे रखें।

इन वाहन मालिकों पर हुआ जुर्माना
आज जो कार्यवाही यातायात विभाग द्धारा की गई है उसमें मुकेश पुत्र रघुवीर रावत नि. कृष्ण पुरम कालोनी शिवपुरी,हेमराज पुत्र भूरेलाल धाकड नि० जामनेर जिला गुना गौरव पुत्र फूल सिंह कुशवाह नि० बदरवास जिला शिवपुरी,वलराम पुत्र सुखलाल वाथम नि० करौंदी शिवपुरी अविनाश पुत्र रामचन्द्र गंगवाल नि० भोपाल,रणवीर सिंह पुत्र कृपाल सिंह नि० रातोर जिला शिवपुरी,नवीन गुप्ता पुत्र कैलाश नारायण नि० विजयपुरम शिवपुरी,मयंक साहू पुत्र एम.पी साहू नि० विदिशा चन्द्रात एस पटेल नि० सूरत गुजरात,प्रकाश पुत्र इमरत लाल कुशवाह नि० कोलारस जिला शिवपुरी,वलवंत पुत्र भैरौलाल रावत नि० कोलारस जिला शिवपुरी,कन्हैया पुत्र सीताराम किरार नि० सुभाषपुरा जिला शिवपुरी।
G-W2F7VGPV5M