महानायक के फोटो के साथ आया 25 लाख की लॉटरी लगने का मैसेज, वृद्धा को किया ठगने का प्रयास - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शहर की विवेकानंद कॉलोनी में रहने वाली उम्रदराज महिला मनोरमा शर्मा के व्हाट्सएप मोबाइल नंबर पर पहले सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के फोटो सहित मैसेज आता है कि आपका चयन अंतरराष्ट्रीय लॉटरी में शामिल 5 देशों में पहले नंबर पर 25 लाख की लाटरी के लिए हुआ है।

इसके बाद वाट्सएप काल भी आता है कि कथित तौर पर आपकी राशि मुंबई के एसबीआई बैंक में पहुंच चुकी है जहां के मैनेजर का नंबर कॉल में बताया गया और वृद्धा को कहा गया कि इस नंबर पर बात कर अपनी राशि हासिल करने की प्रक्रिया को पूरा करें।

मनोरमा शर्मा ने लालच की बजाए सजगता दिखाई और उन्होंने सीधे बात करने की जगह अपने पोते हनी शर्मा को इस पूरे मामले की जानकारी दी। इसके बाद परिवार को समझने में देर नहीं लगी की मामला साइबर ठगी का है और उन्होंने ठग को जमकर खरी-खोटी सुनाई। इस तरह लाटरी के नाम पर ठगी की एक बड़ी वारदात विफल हो गई।

वाइस के बजाए वाट्सएप काल, रुपयों का लालच

साइबर अपराध के लिए ठग हर बार नया तरीका अपनाते हैं। हालांकि पूर्व में भी इस तरह लाटरी का झांसा देकर कई लोगों का ठगा जा चुका है। इस बार वृद्धा अपनी समझदारी से बच गई। ठग अब सामान्य वाइस काल के बजाए वाट्सएप काल करते हैं।

इसे ट्रेस करना इतना आसान नहीं होता है इसलिए इसका प्रयोग बढ़ा है। इस तरह से ठगी के मामलों में यदि कोई फंस जाए तो रुपयों की रिकवरी भी न के बराबर हो पाती है। इसलिए साइबर ठगी के प्रति अब अधिक सतर्क रहने की जरूरत है।