नौतपा से पहले बारिश से तापमान में कमी, उमस बढ़ी, 2 जून तक रहेगा नौतपा - Shivpuri News

NEWS ROOM

शिवपुरी। इस बार जैसी भीषण गर्मी पड़ रही थी, उससे ऐसा लग रहा था कि नौतपा में गर्मी के सारे रिकॉर्ड टुटेंगे। लेकिन नौतपा प्रारंभ होने से दो दिन पहले हुई तेज बरसात से तापमान में गिरावट आई है। और तापमान 8 से 10 डिग्री तक कम हो गया है। परंतु उमस बढ़ गई है। जिससे जनजीवन व्यथित महसूस कर रहा है।

नौतपा की शुरूआत 25 मई से हुई और 9 दिन तक चलने वाला नौतपा 2 जून तक रहेगा। लेकिन दोनों दिन तापमान में कमी है और धूप में भी उतनी तेजी नहीं है। जितनी पहले पड़ रही थी। तापमान पहले जहां बढ़कर 46 डिग्री तक पहुंच गया था। वहीं अब दिन का तापमान 37-38 डिग्री के लगभग है। धूप कम  होने से बाजारों में भी भीड़ बढऩे लगी है।

जबकि पहले गर्मी के कारण लोग आवश्यकता पडऩे पर ही बाजार में निकलते थे। मान्यता है कि नौतपा में अगर तेज गर्मी पड़े तो अच्छी बरसात होती है और अगर इन 9 दिनों में बारिश होने लगी तो नौतपा का गलना कहा जाता है और अच्छी बारिश की संभावना कम हो जाती है। नौतपा का पहला दिन और दूसरा दिन तो उतना गरम नजर नहीं आ रहा है। देखना यह है कि अगले 7 दिन कैसे बीतते हैं।
G-W2F7VGPV5M