10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी: भारतीय डाक विभाग की ओर से वैकेंसी, शिवपुरी वाले कैसे अप्लाई करें, यहां पढ़िए

Bhopal Samachar
शिवपुरी। इंडिया पोस्ट यानी भारतीय डाक ने ग्रामीण डाक सेवक सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन रिलीज किया है। सभी योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। इन पद पर भर्ती को लेकर आवेदन करने की लास्ट डेट 5 जून 2022 निर्धारित की गई है।

भारतीय डाक के 38 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती

इस प्रक्रिया के माध्यम से भारतीय डाक में ब्रांच पोस्टमास्टर (BPM), असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर (ABPM) और डाक सेवक के 38,926 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। वही मप्र में मप्र में 4074 पद पर‎‎ भर्ती होना है।

इंडिया पोस्ट के लिए ऐसे करें आवेदन

इंडिया पोस्ट भर्ती के लिए सभी योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट
indiapostgdsonline.gov.in की मदद से 5 जून 2022 तक ऑनलाइन आवेदन करें। इसको लेकर उम्मीदवार को 100 रुपये की आवेदन फीस भी जमा करनी होगी।

इंडिया पोस्ट भर्ती के लिए कौन कर सकता है आवेदन

भारतीय डाक के पदों पर भर्ती को लेकर उम्मीदवार की कम से कम आयु 18 साल और ज्यादा से ज्यादा आयु 40 साल निर्धारित की गई है। इसके अतिरिक्त इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड के कक्षा 10वीं या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए।
G-W2F7VGPV5M