माधव चौक पर बीच सड़क पर खड़े वाहनों पर रणवीर का डण्डा, 10 बाइक और 2 कारों के किए चालान - Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
आज शिवपुरी में यातायात पुलिस द्वारा एक बार फिर से अभियान चलाया गया। इस दौरान यातायात पुलिस ने सड़कों पर खड़े वाहनों को जब्त कर चालानी कार्रवाई की गई। यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव ने बताया कि शहर के माधव चौक से लेकर गुरुद्वारा चौराहे तक आज यातायात पुलिस ने अभियान चलाया गया। साथ ही ऐसे 10 दोपहिया वाहन और दो चार पहिया वाहनों को यातायात पुलिस ने जब्त कर 500-500 रुपए की चालानी कार्रवाई की गई।

हाल ही के समय में नवनिर्मित थीम रोड की सुंदरता को बढ़ाने के लिए नगरीय प्रशासन सहित यातायात पुलिस द्वारा लगातार थीम रोड को साफ, स्वच्छ और सुंदर दिखे। इसके लिए एकजुट होकर कार्य कर रहे हैं। परंतु थीम रोड पर स्थित बैंक ऑफ इंडिया माधव चौक, एचडीएफसी बैंक गुरुद्वारा चौक, एसबीआई गुरुद्वारा चौक, बैंक ऑफ बड़ौदा झांसी तिराहा, एसबीआई बैंक झांसी तिराहा पर उपभोक्ताओं सहित कर्मचारियों के द्वारा उक्त बैंकों के सामने वाहनों को बड़ी संख्या में पार्क किया जा रहा है। जिससे यातायात प्रभावित हो रहा है। पहले भी कई बार इन बैंकों के सामने खड़े वाहन मालिकों पर चालानी कार्रवाई की गई है। बावजूद इसके इन बैंकों के सामने लगने वाले वाहनों के जमावड़े पर कमी नहीं आ रही है।
G-W2F7VGPV5M