Shivpuri News- बेरोजगारों के लिए खबर: कौशल विकास कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण हेतु यहां करें आवेदन

Bhopal Samachar
शिवपुरी। म.प्र.माटी कला बोर्ड द्वारा वर्ष 2022-23 में कौशल विकास कार्यक्रम अंतर्गत जिले के कुम्हारी कार्य में संलग्न शिल्पियों, कारीगरों को जिला, संभाग स्तर पर परीक्षण दिया जायेगा। इसमें शिवपुरी जिले के 10 व्यक्तियों को प्रशिक्षण दिया जाना है।

जिला पंचायत के हथकरघा/माटी कला बोर्ड के सहायक संचालक ने बताया कि राज्य स्तरीय एवं संभाग स्तरीय प्रशिक्षण आवासीय रहेगा व जिला स्तरीय प्रशिक्षण गैर आवासीय होगा। शिवपुरी जिले से 10 प्रशिक्षणार्थियों का चयन जिला स्तरीय छानबीन समिति से प्रशिक्षण सूची अनुमोदित कराकर 15 दिवस में म.प्र.माटी कला बोर्ड भोपाल द्वारा मांगी गई है। माटी शिल्पी, कारीगरों की आयु 18 से 45 वर्ष हो व कम से कम 5 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

प्रशिक्षण प्राप्त करने इच्छुक व्यक्ति निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र म.प्र, माटी कला बोर्ड शिवपुरी में 30 अप्रैल तक जमा कर सकते हैं। आवेदन पत्र प्रारूप व अन्य आवश्यक जानकारी हेतु म.प्र. माटी कला बोर्ड जिला पंचायत (पोहरी रोड) शिवपुरी स्थित कार्यालय से संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है।
G-W2F7VGPV5M