साहब ! मेरे पिता की हत्या के बाद अब आरोपी जमीन हड़पना चाहते है, मेरी रक्षा करो - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। आज पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के पास इंदार थाने से जनसुनवाई में पहुंचे किसान लाखनसिंह यादव निवासी ग्राम आरी थाना इंदार ने जनसुनवाई में अपनी फरियाद सुनाते हुए कहा कि वह कृषि कार्य कर अपने परिवार का भरण—पोषण करता है। उसके पिता सीताराम की 5 अगस्त 1992 में हत्या कर दी थी। हत्या के बाद से ही रंजिश चली आ रही थी। इ

सी रंजिश के चलते देवेंद्रसिंह यादव, सतपालसिंह, नरेंद्रसिह, सहदेव, यदु यादव, बहादुरसिंह आए दिन घर पर आकर गाली—गलौंज व मारपीट करते हैं। मामले को लेकर थाने में भी शिकायत की लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। आरोपी लगातार राजीनामा के लिए दबाव बनाते हैं। बीते उक्त आरोपी घर पर आए और राजीनामा की कहने लगे।

जब मना कर दिया तो हमारे खेत के बोरों को बंद कर दिया, ट्रेक्टर को तोड़ दिया व हमारी मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। उक्त लोग कहते हैं कि गांव छोड़कर चले जाओ और सारी संपत्ति हमें दे दो नहीं तो जान से मार देंगे। अत: मामले में उक्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और हमारी जान—माल की रक्षा की जाए। जिसपर पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के बाद कार्यवाही की बात कही।
G-W2F7VGPV5M