निःशुल्क स्वास्थ्य मेलों में दिव्यांगजनों के निःशक्तता प्रमाण पत्र एवं आयुष्मान कार्ड भी बनाए जाएंगे - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत जिले में 18 अप्रैल से 26 अप्रैल तक विकासखण्ड स्तरीय स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जा रहा है। इन मेलों में दिव्यांगजनों के निःशक्तता प्रमाण पत्र एवं आयुष्मान कार्ड भी बनाए जाएगें।

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री उमराव सिंह मरावी ने समस्त जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं न.पा. के सीएमओ को आवश्यक निर्देश दिए है। उन्होंने कहा है कि आयोजन स्थल पर दिव्यांग प्रमाण पत्र हेतु शेष रहे दिव्यांगजन का निःशक्तता प्रमाण पत्र तैयार किया जाकर स्थल पर ही पेंशन स्वीकृति की कार्यवाही की जाएगी।

संबंधित को दो फोटोग्राफ, आधार कार्ड एवं बैंक पासबुक सहित अनिवार्य रूप से उपस्थित करायें। संबंधित ग्राम पंचायत अथवा वार्ड प्रभारी उक्त आशय का प्रमाण पत्र भी लिया जाए कि दिव्यांग प्रमाण पत्र हेतु कोई भी दिव्यांगजन शेष नहीं है। इसके साथ ही आयुष्मान कार्ड निःशुल्क बनाए जाने की भी व्यवस्था की जाए। जिसका प्रचार-प्रसार एवं पांच ग्राम रोजगार सहायक एवं पांच कॉमन सर्विस सेंटर के बीएलई लैपटॉप एवं डिवाइज सहित अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे। संबंधितों का आदेश जनपद सीईओ द्वारा जारी किया जाएगा।
G-W2F7VGPV5M