किसान करें अपनी उपज बेचने के लिए नि:शुल्क स्लॉट बुकिंग, यहां किया जा सकता हैं स्लॉट बुक - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। रबी विपणन वर्ष 2022-23 में समर्थन मूल्य पर गेहॅू उपार्जन हेतु जारी रबी उपार्जन नीति जिसमें पंजीकृत-सत्यापित कृषकों द्वारा www.mpeuparjan.nic.in पर स्वयं के मोबाईल, एम.पी. ऑनलाईन, सीएससी, ग्राम पंचायत, लोक सेवा केन्द्र, इंटरनेट कैफे तथा उपार्जन केन्द्र से स्लॉट बुकिंग करने का प्रावधान किया गया है। स्लॉट बुकिंग का शुल्क निर्धारित किया गया है।

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वयं के मोबाईल, ग्राम पंचायत, उपार्जन केन्द्र पर निःशुल्क स्लॉट बुकिंग की जा सकती है। इन माध्यमों से अधिक से अधिक स्लॉट बुकिंग हेतु कृषक को प्रेरित किया जाए। एम.पी. ऑनलाईन, सीएससी, लोक सेवा केन्द्र एवं इंटरनेट कैफे पर प्रति स्लॉट बुकिंग का शुल्क 10 रूपये निर्धारित किया गया है।

इसकी सूचना भी संस्थान पर लगाई गई है। निर्धारित राशि से अधिक राशि किसी भी स्थिति में कृषक से प्राप्त न की जाए।किसान की सम्पूर्ण उपज की तौल करने एवं देयक जारी करने के लिए स्लॉट की वैद्यता अवधि तीन कार्य दिवस के स्थान पर अब सात कार्य दिवस होगी। उपज विक्रय के समय आवश्यक दस्तावेजों में स्लॉट बुकिंग उपरांत जारी पावती एवं आधार कार्ड अनिवार्य है।

गेहूं पूरी तरह से सूखा हो तथा उसमें नमी, मिटटी, कुसी, सिकुडे, टूटे, बदरंग एवं क्षतिग्रस्त दाने निर्धारित सीमा से कम हो, उक्त प्रकार का गेहूं एफएक्यू के अंतर्गत आता है। गेहूं खरीदी के निर्धारित मानक(अधिकतम स्वीकार्य) किसान अपनी उपज सुखाकर एवं साफ-सफाई कर ही उपार्जन केन्द्र पर लेकर आएं।
G-W2F7VGPV5M