भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने शिविर लगाकर बनवाए आधा सैकड़ा ई श्रमिक कार्ड - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। भारतीय जनता पार्टी 7 अप्रैल से सामाजिक न्याय पखवाड़ा मना रही है। जिसके अंतर्गत प्रतिदिन अलग-अलग कार्यक्रम मंडल एवं बूथ स्तर तक आयोजित हो रहे हैं। सामाजिक न्याय पखवाड़े के चौदहवें दिन 20 अप्रैल को प्रदेश भर में कार्यकर्ता ''आजादी का अमृत महोत्सव'' मनाएंगे।

पार्टी के जिलाध्यक्ष राजू बाथम ने बताया कि 7 अप्रैल से प्रदेश में सामाजिक न्याय पखवाडे़ं के अंतर्गत मंडल और बूथ स्तर तक कार्यक्रम हो रहे हैं। प्रतिदिन पार्टी कार्यकर्ता योजनाओं के हितग्राहियों से संपर्क और संवाद कर रहे हैं। 20 अप्रैल को प्रदेश भर में कार्यकर्ता ''आजादी का अमृत महोत्सव'' मनाएंगे। जिसके अंतर्गत पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा पुरानी शिवपुरी मंडल के नेतृत्व में ई-श्रमिक कार्ड बनाने एवं जागरूकता अभियान भी चलाया गया।

जिसमें मुख्य अतिथि जिला मंत्री मुकेश चौहान ,भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष संजय कुशवाह, जिला सोशल मीडिया प्रभारी जितेंद्र राठौर,पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला उपाध्यक्ष सोनू राठौर ,जिला कार्यालय मंत्री मुकुल राठौर एवं अध्यक्षता पुरानी शिवपुरी मंडल अध्यक्ष आकाश राठौर ने की।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुकेश चौहान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का कार्य सत्ता के माध्यम से समाज की सेवा करना है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में यह सत्ता के माध्यम से जन-जन के हित के कार्य करने में लगी हुई है कांग्रेसी सरकार द्वारा बंद की गई तीर्थ दर्शन योजना को भी कल पुनः मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया और जन-जन को शासन की लाभकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए ई-श्रमिक कार्ड भी बनाए जा रहे हैं जिसके माध्यम से श्रमिक कार्ड से इन

12 सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा जिसमे
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना,
स्वरोजगार करने वालों के लिए राष्ट्रीय पेंशन योजना,
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना,
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना,
सार्वजनिक वितरण प्रणाली,
अटल पेंशन योजना,
प्रधानमंत्री आवास योजना,
राष्ट्रीय सामाजिक सहायता योजना का लाभ मिलता है

पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष संजय कुशवाह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का उद्देश्य कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को जन-जन के बीच पहुंचाए इसी क्रम में आज यह ई-श्रमिक कार्ड पंजीयन का कार्यक्रम पुरानी शिवपुरी नगर मंडल द्वारा किया जा रहा है जिसमें अधिक से अधिक लाभान्वित हों को इसका लाभ मिलेगा।

आकाश राठौर ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे संगठन एवं जन हितैषी सभी कार्यक्रमों में पिछड़ा वर्ग मोर्चा की प्रमुख रूप से भागीदारी रहेगी। और जन जन के बीच पहुंचकर योजनाओं का प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा।

आज के इस कार्यक्रम में जिला मंत्री मुकेश चौहान ,भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष संजय कुशवाह, जिला सोशल मीडिया प्रभारी जितेंद्र राठौर,पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला उपाध्यक्ष सोनू राठौर ,जिला कार्यालय मंत्री मुकुल राठौर एवं अध्यक्षता पुरानी शिवपुरी मंडल अध्यक्ष आकाश राठौर अविनाश ओझा आकाश यादव,पवन राठौर, कपिल, बृजेश सहित महिलाएं व हितग्राही सम्मिलित हुए।
G-W2F7VGPV5M