कोलारस। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के ग्राम रामनगर से आ रही है। जहां बीते रोज एक महिला की अपने ही घर में फांसी के फंदे पर लाश मिली है। बताया गया है कि उक्त महिला को पति और ससुर आए दिन परेशान करते थे। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को नीचे उतारकर पीएम के लिए भिजवाया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार भारती धाकड़ निवासी सेसाहरी थाना मोहना की शादी रामनगर निवासी सुनील धाकड़ के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही पति सुनील धाकड शराब पीकर उसे प्रताणित करने लगा था। पीड़िता के मायके पक्ष के लोगों का आरोप है कि ससुर और पति सुनील आए दिन उसे परेशान करते थे।
इसी के चलते बीते रोज भारती के साथ मारपीट की। मायके पक्ष के लोगों का आरोप है कि मारपीट के बाद भारती को फांसी पर लटकाकर पूरा घर फरार हो गया। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को नीचे उतारकर पीएम के लिए भिजवाया। पुलिस अब पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। इस मामले में पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है। बताया गया है कि मृतिका के दो बच्चे है।
कृपया हमें फॉलो/सब्सक्राइब कीजिए